5000 rupay se trading kaise kare

5000 rupay se trading kaise kare 5 सबसे आसान टिप्स और ट्रिक।

Trading Indicators Strategies

5/5 - (11 votes)

अक्सर लोगो को लगता है कि, शेयर बाजार में ज्यादा पैसो से ही ज्यादा पैसे कमाए जा सकते है। लेकिन आज के इस लेख में हम आपको 5000 rupay se trading kaise kare इसके लिए 5 बहुत ही आसान तरीके बताने वाले है।

ये 5 आसान तरीके वास्तविक ट्रेडिंग दुनिया के सभी डाटा और उन सफल ट्रेडर्स की केस स्टडी पर आधारित है जो बहुत ही कम पैसो से शुरुआत की लेकिन धीरे-धीरे आज उनका पोर्टफोलियो करोडो में है।

क्या 5000 रुपयों से ट्रेडिंग कर सकते हैं?

ऐसे ट्रेडर्स को कम पूंजी में होने की वजह से होने वाले कुछ समस्याएं निम्नलिखित है, जिनका सामना करके ही आज वो इतने सफल पोर्टफोलियो के मालिक है।

  1. सीमित निवेश के अवसर : मात्र 5000 रुपए से आप बहुत ही सीमित कंपनी में ही ट्रेड ले सकते है। आपको कम कीमत वाले स्टॉक्स या ETF तक ही सीमित रहना होगा। जो आपके संभावित रिजल्ट को काफी हद तक सीमित कर देता है।
  2. ब्रोकर द्वारा ब्रोकरेज शुल्क : ब्रोकरेज शुल्क की वजह से आपका एक छोटा ट्रेड भी प्रभावित हो सकता है। मान लीजिये कि, आपका ब्रोकर 20 रुपए प्रति ट्रेड पर फ्लैट शुल्क लगाता है, जो आपको ज्यादा नहीं लग रहा होगा। लेकिन जब आप 5000 रुपए के साथ ट्रेडिंग करते है, तो यह छोटा सा शुल्क तेजी से बढ़ता रहेगा और आपके कमाए हुए मुनाफे को खाता रहेगा।
  3. बाजार और ट्रेडिंग के बारे में जानकारी का आभाव : नए ट्रेडर्स अक्सर ट्रेडिंग की पूरी जानकारी लिए बिना ही ट्रेड में कूद पड़ते है। जिससे हो सकता है, शुरुआत में कुछ ट्रेड सफल भी रहे, लेकिन बाद में वित्तीय ज्ञान की कमी के कारण यह आपके पूरे कैपिटल को खत्म कर सकता है।
  4. लाभ और हानि की वजह से भावनात्मक ट्रेडिंग : ट्रेडिंग में सबसे महत्वूर्ण अगर कोई चीज है, तो वह है आपका माइंडसेट। क्योकि ट्रेडिंग के दौरान पैसे खोने का डर या फिर तुरंत मुनाफा कमाने का उत्साह जो आपके ट्रेड को प्रभावित कर सकता है।

5000 rupay se trading kaise kare : 5 आसान टिप्स।

जब आप 5000 रुपए से ट्रेडिंग की शुरुआत करते हो तो, आप को होने वाले कठिनाईओ को सरल बनाने के लिए यंहा हमने 5 आसान टिप्स बताया है, जो आपको कम पूंजी में भी सफल ट्रेडर बनाने में आपकी मदद करेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

टिप 1: सीमित लाभ के लिए लक्ष्य निर्धारित करे।

5000 rupay se trading kaise kare

जब आप 5000 रुपए से ट्रेडिंग करते है, तो आपको यह याद रखना होगा कि, आप रातो-रात अमीर नहीं बन सकते। इसीलिए आप को सीमित लाभ के बारे में ही सोच कर ट्रेडिंग करनी होगी। ट्रेडिंग के दौरान ऐसे अल्पकालिक लक्ष्य निर्धारित करें।

जिससे आपको अगले कुछ महीनो में 10-15% का रिटर्न प्राप्त हो सके। हाल ही में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) द्वारा किये गए एक केस स्टडी में पाया गया कि, जो ट्रेडर पॉसिबल लक्ष्य निर्धरित करते हुए धीरे-धीरे आपके ज्ञान को बढ़ाते हुए ध्यान केंद्रित करके ट्रेड करते है।

तो उनके लम्बे समय में लाभदायक बने रहने की सम्भावना उन लोगो से 65% बढ़ जाती है जो लोग तुरंत लाभ के साथ उच्च लक्ष्य की प्राप्ति के बारे में सोचते है।

यह भी सीखें : 6 रोडमैप बताएंगे कि ट्रेडिंग कैसे और कहाँ से स्टार्ट करे।

टिप 2 : कम शुल्क वाला एक प्रतिष्ठित ब्रोकर का चुनाव करे।

5000 rupay se trading kaise kare

जब भी आप 5000 रुपए से ट्रेडिंग की शुरुआत करते है, तो आपको अपने पूंजी को बचाना बहुत ही जरुरी हो जाता है। तो ऐसे में आपका ब्रोकर कितना चार्ज करता हैं, प्रत्येक ट्रेड पर।

इसकी जानकारी के साथ आपको कम ब्रोकरज कैसे हो इसका भी ज्ञान होना अनिवार्य है, क्योकि ब्रोकरज फीस आपके रिटर्न को काफी हद तक प्रभावित कर सकता है। ऐसे ब्रोकर की तलाश करे जो कि ट्रेडिंग में फ्लैट शुल्कl

उदाहरण के लिए, zerodha और upstox पूरे भारत में ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट के लिए बेहतर और लोकप्रिय विकल्प है। zerodha हर ट्रेड में 20 रुपए का फ्लैट शुल्क लेता है और वही दूसरी तरफ upstox मुफ्त इक्विटी डिलेवरी ट्रेड और इंट्रा डे ट्रेडिंग के लिए कम शुल्क लेता है।

विशेषताएँ Zerodha Upstox
ब्रोकरेज शुल्क 
  • इक्विटी = शून्य
  • F&O और इंट्राडे = 20 रुपए प्रति आर्डर या 0.03% (जो भी कम हो) 
  • इक्विटी = शून्य
  • F&O और इंट्राडे = 20 रुपए प्रति आर्डर या 0.05% (जो भी कम हो)
वार्षिक रखरखाव शुल्क (AMC)सालाना 300 रुपए। सालाना 150 रुपए। 
GST (सर्विस टैक्स)

ब्रोकरेज + ट्रांजेक्शन शुल्क का 18%

ब्रोकरेज + ट्रांजेक्शन शुल्क का 18%
एक्सचेंज ट्रांजेक्शन शुल्क
  • Futures = 0.00345%
  • Opetions = 0.053%  
  • Futures = 0.0029%
  • Opetions = 0.051%  
खाता ओपनिंग फीस₹200-₹300 ₹0
स्टाम्प फीस 
  • इक्विटी डिलीवरी = 0.015% 
  • इंट्राडे = 0.003%
  • इक्विटी डिलीवरी = 0.015% 
  • इंट्राडे = 0.003%

भारतीय प्रतिभूमि और विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा बताया गया कि, ऐसे ट्रेडर जो की कम शुल्क वाले ब्रोकर द्वारा ट्रेड करते है, वे ख़ाता ट्रेडिंग फीस पर औसतन 18% तक की बचत करने में सक्षम है।

यह भी सीखें : तकनीकी विश्लेषण में चार्ट और इंडीकेटर्स का प्रयोग।

टिप 3 : ट्रेडिंग के बारे में खुद को शिक्षित करते रहें।

5000 rupay se trading kaise kare

ट्रेडिंग को जितना हो सके अधिक से अधिक सीखने और प्रैक्टिस करते रहना होगा। जितना ज्ञान और अनुभव होता जायेगा ट्रेडिंग और बाजार के बारे में उतना ही आप के पास मानसिक शक्ति प्राप्त होती जाएगी।

आजकल इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन ही कई सारे मुफ्त के संसाधन उपलब्ध है। जैसे कि, ब्लॉग, यूट्यूब चैनल और वेबिनार को ज्वाइन करके आप अपने ज्ञान का विस्तार कर सकते है।

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ सिक्योरिटीज मार्केट (NISM) की एक दस्तावेज के आधार पर बताया गया है कि, जिस ट्रेडर ने शेयर बाजार को अच्छी तरीके से सीखने में अपना समय लगाया है और ऐसे लोग जो बिना किसी पूर्व ज्ञान के ट्रेडिंग में उतर जाते है, वे उनकी तुलना में 60% प्रतिशत अधिक लाभदायक ट्रेड करते है।

यह भी सीखें : स्टोकेस्टिक मोमेंटम इंडिकेटर।

टिप 4 : कम जोखिम वाले शेयर में ही ट्रेडिंग की शुरुआत करें।

5000 rupay se trading kaise kare

आपको अपने 5000 रुपए से कम जोखिम वाले शेयर में ट्रेडिंग की शुरुआत करनी चाहिए। जो आपको भले ही कम रिटर्न दे, क्योकि अगर आप उच्च जोखिम वाले स्टॉक्स के प्रलोभन में आकर तथा उनकी बड़े रिटर्न को देखकर आप भी ट्रेड या निवेश कर देते है।

जहां आपके कैपिटल के खोने की पूरी सम्भावना बनी रहती है। जब तक आप ट्रेडिंग को सीख रहे है, तब तक आप अपने पूंजी को एक्सचेंज-ट्रेडेड फण्ड (ETF) या ब्लू-चिप स्टॉक में निवेश कर सकते है।

उदाहरण के लिए, ETF आपको एक अवसर देता है, जिसमे आप स्टॉक्स की एक टोकरी में निवेश करते है, जो आपको डयवर्सिफिकेशन प्रदान करता है और साथ ही बड़े जोखिम से होने वाले नुकसान को भी कम करता है। उदाहरण के लिए, रिलाइंस इंडस्ट्रीज या फिर HDFC बैंक जैसी प्रतिष्ठित कंपनी के ब्लू चिप स्टॉक्स आपके पोर्टफोलियो को स्थिरता और धीरे-धीरे विकास प्रदान करते है।

यह भी सीखें : इंट्रा डे ट्रेडिंग नियम।

टिप 5 : अपने पूंजी को सुरक्षित रखने के लिए स्टॉप लॉस के साथ ट्रेडिंग करें।

5000 rupay se trading kaise kare

5000 रुपए जैसी बहुत ही छोटी पूंजी के साथ ट्रेडिंग करते समय सबसे पहले आपको अपने कैपिटल को सुरक्षित रखना जरुरी है। इसलिए अपने निवेश को सुरक्षित रखने का सबसे आसान तरीका है, स्टॉप लॉस। जो कि एक आटोमेटिक प्रक्रिया है, जिसमे आपका शेयर आपके सोचे गए निश्चित मूल्य पर पहुंच जाने पर स्वतः ही उसे बेच देता है।

उदाहरण के लिए, अगर आप किसी ट्रेड में किसी स्टॉक को 100 रुपए में खरीदते है और साथ ही 90 रुपए पर स्टॉप लॉस आर्डर लगा देते है तो जब कीमत 90 रुपए पर आ जाएगी तो आपके स्टॉप लॉस आर्डर लगाने की वजह से 90 रुपए के भाव पर ऑटोमैटिक ही वह ट्रेड खत्म हो जायेगा।

इससे कारण आपको मात्र प्रत्येक शेयर पर 10 रुपए का ही नुकसान होगा। स्टॉप लॉस आर्डर लगाने की वजह से आप अस्थिर बाजार में होने वाले बड़े नुकसान से अपने पूंजी को बचा सकते है।

यह भी सीखें : शेयर बाज़ार में निवेश के मुख्य 5 तरीके।

FAQ

Q.1 क्या मैं इंट्राडे ट्रेडिंग में 5000 दिन के कमा सकता हूं?

5000 रुपए दिन के ट्रेडिंग से कामना कोई बड़ी बात नहीं है। बस आपसे भावनात्मक ट्रेडिंग को हटाकर अपने ट्रेडिंग कौशल को बढ़ाते रहना होगा। आपकी ट्रेड रणनीति और मार्किट की स्थिरता पर भी बहुत निर्भर करता है।

Q.2 क्या मैं 5000 रुपये से ट्रेडिंग शुरू कर सकता हूं?

5000 रुपए से ट्रेडिंग की शुरुआत जरूर हो सकती है। लेकिन इसके लिए आपको मेरी रणनीति के तहत पहले उस 5000 को किसी अच्छे स्टॉक्स में निवेश करना होगा। उसके बाद आपको कंडलिस्टिक, प्राइस एक्शन, सपोर्ट और रेसिस्टेन्स को सीखने के साथ ही चार्ट को समझने की लगातार प्रयास करते रहना होगा। फिर आप पेपर ट्रेडिंग करके अपने आप का टेस्ट ले सकते है। तब तक आप भावनात्मक रूप से ट्रेडिंग को समझ चुके होंगे और आपके द्वारा निवेश किया हुआ पैसा भी काफी हद तक बढ़ चुके होंगे। अब आप लाइव मार्केट में ट्रेड की शुरुआत कर सकते है।

Q.3 शेयर मार्केट में रोजाना 5000 कैसे कमाए?

शेयर मार्केट से रोजाना 5000 रुपए कमाने की पूरी रणनीति हमने इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से बताया हुआ हैं। आप ट्रेडिंग की यात्रा से पहले इन सभी स्टेप्स को बार बार प्रयास करते रहें।

Q.4 क्या मैं इंट्राडे ट्रेडिंग में 5000 दिन कमा सकता हूं?

जरूर आप 5000 प्रतिदिन कमा सकते हैं बस आपको प्राइस एक्शन, कैण्डल, सपोर्ट औऱ रसिस्टेंस के बारे में अधिक से अधिक सीखने की आवश्यकता होगी।

Q.5 शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाया जाता है?

शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए आपके पास जरुरी दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, बैंक अकाउंट, आधार कार्ड के साथ पिछले 6 महीनो के बैंकिंग लेनदेन का स्टेटमेंट लगाकर किसी प्रतिष्ठित ब्रोकर के पास ऑनलाइन डीमैट खाता खुलवाना होता है। डीमैट खाता ओपन होने के बाद ट्रेडिंग वॉलेट में पैसे जोड़कर आप किसी स्टॉक में ट्रेड या निवेश कर सकते है।

Please Share This Article

राहुल कुमार सोनी

राहुल कुमार सोनी एक वित्तीय बाजार लेखक हैं, जिन्हें शेयर बाजार, ट्रेडिंग और निवेश में 6 साल से अधिक का अनुभव है। वह बी.टेक सिविल इंजीनियरिंग में ऑनर्स डिग्री के साथ एक बाजार निवेशक भी हैं।

Related Posts

order block trading strategy in hindi

Order Block Strategy से ट्रेडिंग में मुनाफा कैसे कमाएं? order block trading strategy in hindi 2025 में सबसे असरदार ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी। प्रोफेशनल ट्रेडर्स का सीक्रेट तरीका।

Read More
technical analysis and fundamental analysis difference

आपके लिए क्या सही है? टेक्निकल या फंडामेंटल एनालिसिस 2025 में? technical analysis and fundamental analysis difference टेक्निकल और फंडामेंटल एनालिसिस को आसान भाषा में समझें।

Read More
relation between vix and nifty

NIFTY कब गिरेगा या बढ़ेगा? VIX देगा संकेत। relation between vix and nifty प्रमुख 3 VIX और NIFTY का कनेक्शन। डर और मुनाफे के बीच का रिश्ता।

Read More

Leave a Comment

financial edify back cover

फाइनेंशियल एडिफ़ाई, डे ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी को आसान और हिंदी भाषा में सीखाने वाला एक एजुकेशनल प्लेटफ़ॉर्म है। यहाँ हम आपको केवल शेयर बाजार से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। जिसे आप सीखकर अपना वित्तीय विकास कर सकेंगे। हम आपका ध्यान शेयर बाज़ार, ट्रेडिंग और निवेश पर केंद्रित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Popular Post

Trending Post