share market kaise sikhe

share market kaise sikhe जानिए मुख्य 5 आसान तरीके।

Trading Strategies

हेल्लो दोस्तों, आपका फिर से स्वागत है हमारे नए ब्लॉग में जहा आज हम वह सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर विचार करेंगे जिससे आपको यह मालूम हो सके कि,share market kaise sikhe. दोस्तो आपको यह बात तो समझ तो आ ही गयी होगी कि, शेयर मार्किट पूरे देश की गरीबी को मिटा सकती है और आजकल लोगो को यूट्यूब और ब्लॉग्स के माध्यम से यह विश्वास भी हो गया कि अगर आप शेयर मार्केट में सही तरीके से इन्वेस्ट भी करते हो तो यह आपके साथ साथ आपके आने वाली जनरेशन की भी किस्मत बदल सकती है।

Table of Contents

इसीलिए अब आप शेयर बाजार में शुरआत करना चाहते हो लेकिन कही न कही आप अटक जाते हो। आप शुरुआत तो करना चाहते हो लेकिन आप इन्ही उलझनों में रहते है कि इसकी शुरुआत करे तो करे कैसे? आपको कोई गाइड करने वाला नहीं है कि, पहला स्टेप, दूसरा स्टेप या फिर तीसरा स्टेप कौन सा ले। तो चलिए इसे हम आपको समझाने का प्रयास करते है।

इससे पहले आपको यह समझना होगा कि, शेयर मार्केट कितने प्रकार के होते है। और जब आपको इसका उत्तर मालूम हो जायेगा तब ही आप इस फील्ड में काम कर सकते है क्योकि सबकी दिनचर्या अलग अलग होती है,और आपको इसे अपने दिनचर्या के हिसाब से शेयर मार्केट लिए समय देना होगा।

शेयर मार्केट कुल 4 प्रकार के होते है।

share market kaise sikhe

1) इंट्राडे ट्रेडिंग
2) म्यूच्यूअल फण्ड
3) डायरेक्ट स्टॉक्स (डिलेवरी )
4) एस.आई.पी. (SIP)

अगर आप थोड़ी बहुत भी जानकारी रखते है शेयर मार्केट के बारे में तो आपने इन सभी का नाम जरूर सुना होगा।

इसलिए आपको इन प्रकारो को अच्छे से समझना होगा और जब आप ये सभी पॉइंट्स को समझ जायेंगे तब आपके लिए शेयर मार्केट को समझना और भी आसान हो जाएगा।

अब तक आपने इसलिए शुरुआत नहीं कि, क्योकि ये चारो पॉइंट्स अब तक आपने समझा ही नहीं है। तो आज के इस ब्लॉग में हम इन्ही चारो टॉपिक को अच्छे से समझने का प्रयास करेंगे।

1) इंट्राडे ट्रेडिंग (Intraday Trading)

share market kaise sikhe

सबसे पहले हम बात करते है कि, इंट्राडे ट्रेडिंग क्या होती है। साधारण भाषा में समझाए तो इंट्राडे ट्रेडिंग का मतलब होता है कि,जब सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर बाजार खुलता है तो

आप किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदते हो और जब बाजार उसी दिन 3 बजकर 30 मिनट पर बाजार बंद होने से पहले उस शेयर को बेच देते हो।

इसका मतलब यह हुआ कि आपने एक ही दिन में किसी कमपनी के शेयर को ख़रीदा और बेचा। अब चाहे इसमें आपको लाभ हो या हानि।

इसी को बोला जाता है, इंट्राडे ट्रडिंग।और जहा तक हमारा मानना है कि यह कोई इन्वेस्टमेंट नहीं है। यह एक तरीके का गैंबलिंग या फिर अनुभव के साथ किया जाय तो यह स्किल की तरह हो सकती है।

यह भी सीखें : हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न।

2) म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Funds)

share market kaise sikhe

दूसरा पॉइंट है, म्यूच्यूअल फण्ड का। तो म्यूच्यूअल का मतलब एक टीम ही होती है और फण्ड का मतलब तो पैसा ही होता है।

म्यूच्यूअल फंड में कई एक्सपर्ट लोगो ककी टीम होती है जिसमे अच्छे एक्सपर्ट, टैलेंटेड और बड़े अनुभव वाले होते है।जिनका प्रोफेशन ही रहता है शेयर मर्कट।

वे दिनभर सिर्फ कम्पनीज के ऊपर ही नज़र हुए रहते है, कि कौन सी कम्पनीज अच्छा प्रदर्शन कर रही है और कौन नहीं। इसी हिसाब से वे कई प्रकार के फण्ड स्कीम को लॉन्च करते रहते है।

ऐसे ही फण्ड में आप अपने पैसो को इन्वेस्ट करते है और आपका पैसा म्यूच्यूअल फण्ड कमपनी के फण्ड मैनेजर अलग अलग कम्पनीज में इन्वेस्ट करता है और वहा से जो रिटर्न्स प्राप्त होता है वह डायरेक्ट आपको मिलता है।

इससे यह होता है कि आप अपने पैसो को इनडायरेक्ट तरीके से शेयर मार्केट में म्यूच्यूअल फण्ड के जरिये इन्वेस्ट कर रहे है।

यह भी सीखें : शेयर बाज़ार में निवेश के मुख्य 5 तरीके।

3) डायरेक्ट स्टॉक्स / डिलीवरी (Stocks or Delivery)

share market kaise sikhe

इसका मतलब इसके नाम से ही आभास होता है कि,आप अपने पैसो से किसी ब्रोकिंग कंपनी की सहायता से डायरेक्टली किसी कंपनी के शेयर को खरीद रहे है।

इसमें आपके पैसे डूब जाने का पूरा रिस्क आपका ही होता है। कंपनी अगर ग्रोथ में गयी तो फयदा आपका होगा। इसके विपरीत अगर नुकसान हुआ तो आपका ही होगा।

इसिलए अगर आप डायरेक्ट स्टॉक्स में लगाते हो तो आप हीरो भी बन सकते हो और जीरो भी। हां अगर आप प्रॉपर ज्ञान और अनुभव से साथ लगाते है। तो कुछ समय बाद आपका करोड़पति बनना तय है।

4) SIP

share market kaise sikhe

SIP का मतलब होता है, सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान होता है। और यह SIP भी म्यूच्यूअल फण्ड का ही हिस्स्सा होता है। क्योकि SIP के जरिये हमारा जो भी पैसा जाता है,वह म्यूच्यूअल फण्ड में ही जाता है।

फर्क सिर्फ इतना होता है कि,आप SIP को सिर्फ 500 रुपए से भी शुरू कर सकते हो और हर महीने की एक निश्चित तारीख़ को यह 500 रुपए आपके बैंक अकाउंट से कटते जायेंगे और म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट होते रहेंगे।

इससे यह फायदा होगा कि, आप अगर सोते भी रहेंगे तब भी म्यूच्यूअल फण्ड मैनेजर आपके पैसो को अलग अलग जगह इन्वेस्ट कर के आपको लाभ देता रहेगा।

तो यहाँ तक के लेख को पढ़कर आप समझ ही गए होंगे कि, इंट्राडे ट्रेडिंग, म्यूच्यूअल फण्ड,डायरेक्ट स्टॉक्स और SIP क्या होती है। अब मुख्य बात यह आती है ,कि अब आप इसकी शुरुआत कैसे करेंगे और यह पूरे तरीके से आपके ऊपर निर्भर करता है कि, आपके पास पैसा है कि नहीं। आपके पास टाइम है या नहीं।

यह भी सीखें : स्टोकेस्टिक मोमेंटम इंडिकेटर।

मान लीजिये कि आपके पास पैसा तो है लेकिन टाइम नहीं है। तो दोस्तों आपके लिए सबसे अच्छा म्यूच्यूअल फण्ड होगा। इसके विपरीत अगर आपको रिस्क लेना पसंद है साथ ही आपको आप ऊपर विश्वास है।

तो आपको निश्चित ही डायरेक्ट कंपनी के स्टॉक को खरीदे। बस इसमें आपको अधिक समय देना होगा। लेकिन आपके पास आगे न तो टाइम है और न ही पैसा,तो ऐसी स्थिति में आपके लिए म्यूच्यूअल फण्ड ही बेस्ट रहेगा। और SIP अमाउंट 500 की जगह बढ़ा भी सकते है।

share market kaise sikhe – जानिए मुख्य 5 आसान तरीके।

share market kaise sikhe

1) ऑनलाइन पाठ्यक्रम की मदद ले।

ऑनलइन पाठ्यक्रम में हिस्सा लेकर आप यह देख सकते है कि शेयर मार्केट कैसे काम करता है। यहाँ आपको शेयर बाजार के बड़े-बड़े ट्रेडर और इन्वेस्टर्स के बारे में,उनके द्वारा किसी कंपनी को लेकर क्या राय है, इतियादी के बारे में सीख सकते है।

ऑनलाइन पाठ्यक्रम की मदद से आप संसथान में चल रहे कार्यशालाओं में भाग लेकर अपनी स्किल में सुधार कर सकते है।

आप सेमिनारों में भाग ले सकते हैं जो शेयर बाजार के एक विशेष पहलू पर ध्यान केंद्रित करते हों जैसे कि ‘इंट्राडे ट्रेडिंग‘ या ‘म्यूच्यूअल फण्ड‘ के बारे में परीस्थिति के हिसाब से कौन सा कदम उठाया जाय‘।

ये पाठ्यक्रम शैक्षिक होंगे और आपको साझा बाजार कैसे काम करता है इसकी समग्र समझ देंगे।

2) शेयर बाजार से सम्बंधित लेख पढ़ें।

आज के इस इंटरनेट की दुनिया में कुछ भी जानकारी पाना बहुत ही आसान है। इसलिए आप बड़े इन्वेस्टरों, ट्रेडर्स और दिग्गज लेखकों द्वारा लिखे गए लेख को पढ़ कर अपने नजरिये को और मजबूत बना सकते है।

बस आपको यह ख्याल रखना होगा कि किसी के लेख को पढ़ने से पहले आप उस व्यक्ति विशेष की सम्पूर्ण जानकारी ले।

क्योकि इंटरनेट पर कोई भी आसानी से अपने ज्ञान को लिख सकता है। इसलिए आपके लिए जरुरी है की वह लेख किसी विशेष व्यक्ति द्वारा ही लिखा गया हो।

आप शेयर बाजार में या किसी विशेष विषय के लिए कुछ प्रसिद्ध लेखकों द्वारा प्रकाशित लेखों के लिए गूगल अलर्ट सेट कर सकते हैं ताकि आप इसे भूलें नहीं।

यह भी सीखें : इंट्रा डे ट्रेडिंग नियम।

3) एक अनुभवी सलाहकार खोजें।

एक सलाहकार शेयर बाजार में अनुभव के साथ कोई भी हो सकता है– आपका मित्र, परिवार के सदस्य, प्रोफेसर, या कोई अन्य व्यक्ति जिस पर आप भरोसा कर सकते हैं।

बस आपको यह ध्यान रखना है कि, वह सलाहकार शेयर बाजार की अच्छी पकड़ रखता हो। उसमे तर्क वितर्क करने की छमता हो ताकि वह आपको सटीक जानकारी के साथ आपको बता सके कि ऐसा क्यों हुआ।

यह सुनिश्चित करें कि, आपका सलाहकार आपके प्रश्नों का उत्तर देने और स्पष्टीकरण के लिए उपलब्ध हो। यह इसलिए जरुरी है, क्योकि आप खुद अभी सीख रहे है और शेयर बाजार में मूवमेंट इतना तेज़ होता है कि आपको और आपके पैसो को सम्भलने तक का मौका नहीं मिल पायेगा।

एक अनुभवी सलाहकार आपके लिए किताबें या लेख जैसे अच्छे सीखने के संसाधनों की सिफारिश कर सकता है,या अपने अनुभव के दृश्टिकोण से आपके लिए अच्छे संसाधनों की पहचान करने में आपकी सहायता कर सकता है।

4) सफल निवेशकों के अनुभवों का पालन करें।

ऐसे सफल निवेशकों की तलाश करे जिन्होंने पिछले कुछ वर्षो में अच्छे रिटर्न्स प्राप्त किये हो। हालांकि शेयर बाजार एक गलती करना फिर उस से सीखना फिर दुबारा गलती और फिर उस से सिख। इस तर्क पर काम करता है शेयर बाजार।

आप वॉरेन बुफे, हावर्ड मार्क्स और राकेश झुनझुनवाला जैसे सफल निवेशकों का पालन करके शेयर बाजार के चाल की दिशा भी सीख सकते हैं।

5) अपना पहला स्टॉक खरीदें।

आपको उपर्युक्त चारो स्टेप्स के बाद आपको यह भी ध्यांन रखना होगा कि जब तक आप अपने डीमैट खाता में अपना पहला स्टॉक खरीदकर उससे सीख नहीं लेंगे तब तक आपको यह प्रैक्टिकल तरीके से सिखने में मदद नहीं मिल सकती।

यह भी सीखें : 6 रोडमैप बताएंगे कि ट्रेडिंग कैसे और कहाँ से स्टार्ट करे।

इसलिए जरुरी है कि आप भरोसेमंद स्टॉक ब्रोकर से अपना डीमैट खाता जरूर खोले। अपने ट्रेडिंग खाते का उपयोग करें,और कुछ मजबूत शेयर खरीदें।कई सारे शेयर या फिर महंगे शेयर खरीदेने की आपको शुरुआत में जरूरत नहीं है।

आप कुछ सौ रुपये का निवेश कर सकते हैं और उन शेयरों के साथ व्यापार करके शेयर बाजार के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं।

यह वही जगह है जहां आप अपने खुद के ज्ञान का उपयोग करने में सक्षम होंगे। कौन सा शेयर खरीदें ? कौनसा ऑर्डर दें ? मैं कब बेचूँ ? मैं कब खरीदूँ? जब आप वास्तविक शेयरों के साथ व्यापार करेंगे,तब ही इन सवालों का जवाब आपको मिलेगा।

इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए टिप्स (How to learn intraday trading)

share market kaise sikhe

1) ट्रेडिंग कोर्स जॉइन करे (join trading course)

आप अच्छे और अनुभवी व्यक्ति से ट्रेडिंग सम्बंधित कोर्स को ज्वाइन कर सकते है। साथ ही उनके कोर्स को दो से तीन बार पूरा देखे और उसे आजमाने का प्रयास करे लाइव मार्केट में।

कुछ फ्री कोर्स भी उपलब्ध होते है जैसा कि Elearn Markets द्वारा बनायीं गयी शेयर बाज़ार की बुनियादी बातें।और इसी प्रकार से आप शुरुआत में अपना बेसिक्स क्लियर कर सकते है।

2) ट्रेडिंग यूट्यूब चैनल से सीखने का प्रयास करे (learn from trading YouTube channel)

आज के ज़माने में सामान्य व्यक्ति कम से कम रोजाना 5 घंटे मोबाइल में ही अपना समय यूट्यूब, इंस्ट्राग्राम या फेसबुक में बीतता है। लेकिन आपको इसका सही उपयोग कर के अपने फाइनेंसियल लक्ष्य को हासिल कर सकते है।

आप यूट्यूब पर शेयर मार्केट से सम्बंधित अनुभवी यूटूबर के टोटोरिअल्स को देखकर उसकी प्रैक्टिस कर सकते है।

कुछ मुख्य यूटूबर के टोटोरिअल्स निम्नलिखत है।

➡️ Basics of Stock Market For Beginners By CA Rachana Phadke Ranade
➡️ Free share market class in hindi by Mahendra Dogney
➡️ Stocks Market Classes By Pranjal Kamra
➡️ Complete Guide to Basics of Stock Market – Varsity by Zerodha

3) ट्रेडिंग से सम्बंधित किताबे पढ़े (Read books related to trading)

ट्रेडिंग से सम्बन्ध्तित कितबे पढ़ने का प्रयास करे। कुछ लक्ष्य बनाये कि आज कम से कम 10 या 20 पन्ने पढ़ने ही पढ़ने है। कोसिस करे कि आप यह किताबे एकदम सुबह ही पढ़े।

कुछ महत्वपूर्ण किताबो के नाम निम्नलिखित है।

➡️ The Intelligent Investor by Benjamin Graham
➡️ One Up On Wall Street by Peter Lynch
➡️ How to Make Money in Stocks by William J. O’Neil
➡️ Stocks to Riches by Parag Parikh
➡️ A Random Walk Down Wall Street by Burton G. Malkiel
➡️ The Little Book of Common Sense Investing by Jack Bogle
➡️ Tradeniti by yuvraj kalshetti

4)पेपर ट्रेडिंग से प्रैक्टिस करे (Practice with paper trading)

पेपर ट्रेडिंग ऐप्स, जिन्हें वर्चुअल ट्रेडिंग ऐप्स या स्टॉक मार्केट सिमुलेटर के रूप में भी जाना जाता है, ऐसे प्लेटफ़ॉर्म हैं जो उपयोगकर्ताओं को वास्तविक धन का उपयोग किए बिना ट्रेडिंग का अभ्यास करने की अनुमति देते हैं। ये ऐप एक सिम्युलेटेड वातावरण प्रदान करते हैं जहां व्यापारी वर्चुअल मनी का उपयोग करके स्टॉक, कमोडिटी या मुद्राएं खरीद और बेच सकते हैं।

पेपर ट्रेडिंग ऐप्स व्यापारियों के लिए अपने कौशल को निखारने, विभिन्न बाजार परिदृश्यों में अनुभव प्राप्त करने और अंततः जब वे वास्तविक धन का निवेश करना शुरू करते हैं। तो उनकी सफलता की संभावना को बढ़ाने का एक शानदार तरीका है। तो क्यों न इस शक्तिशाली उपकरण का लाभ उठाया जाए?

कुछ पॉपुलर पेपर ट्रेडिंग अप्प्स।

➡️ FRONTPAGE
➡️ TRADING VIEW
➡️ NEOSTOX APP
➡️ NSE VIRTUAL TRADING APP 2.0

5) टेक्निकल एनालिसिस का अध्यन करे (Study technical analysis)

तकनीकी एनालिसिस एक ट्रेडिंग अनुशासन है जिसका उपयोग निवेश का मूल्यांकन करने और चार्ट पर देखे गए मूल्य रुझानों और पैटर्न में व्यापार के अवसरों की पहचान करने के लिए किया जाता है।

टेक्निकल एनालिसिस में आपको निम्न विषयो का आपको अध्धयन करना होगा।

➡️ चार्ट के प्रकार।
➡️ कैंडलस्टिक को समझने की शुरुवात।
➡️ सपोर्ट और रेजिस्टेंस।
➡️ वॉल्यूम।
➡️ मूविंग एवरेज।
➡️ इंडिकेटर्स।
➡️ फिबोनाची रीट्रेसमेंट्स।

निष्कर्ष (conclusion)

हमारी टीम आपसे आशा करती है कि, हमारे इस लेख द्वारा आपको यह अंदाज़ा लग चूका होगा कि, किस तरीके से शेयर मार्केट में अपने ज्ञान का विकास करना है।

हमने इस लेख में आपको वह प्रैक्टिकल टॉपिक्स, पेपर ट्रेडिंग सम्बंधित अप्प्स, पॉपुलर एक्सपर्ट के यूट्यूब चैनल इतियादी के बारे में आपको बताया हुआ है।

हम जरूर चाहेंगे कि आप इन सब बातो का खास ख्याल रखे। ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट के बारे में जितना पढ़कर और प्रैक्टिस कर के सीख सकते है। वैसा और कोई अन्य माध्यम उपलब्ध नहीं।

यह भी सीखें : तकनीकी विश्लेषण में चार्ट और इंडीकेटर्स का प्रयोग।

FAQ

Q.1 शुरुआती लोगों के लिए शेयर बाजार में शुरुआत कैसे करें?

शेयर बाजार में निवेश शुरू करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।

➡️ डैशबोर्ड से बाजारों में संचालित करने के लिए एक लाइव या डेमो खाता खोलें।
➡️ स्पॉट शेयरों के लिए Invest.MT5 खाता चुनें।
➡️ शेयरों पर सीएफडी के लिए Trade.MT5 खाता चुनें
➡️ ज़ेरोधा एप्प डाउनलोड करें और खोलें।
➡️ वह कंपनी खोजें, जिसमें आप निवेश करना चाहते हैं, और तय करें कि कितने शेयर खरीदने हैं।
➡️ न्यू ऑर्डर बटन दबाएं।

Q.2 शेयर मार्केट सीखने के लिए क्या करना पड़ता है?

इस ब्लॉग पोस्ट में हमने कुछ आसान टिप्स बताये हुए है, आप हमारे लेख को पढ़कर यह जान ही सकते है कि, आपको वास्तव में क्या-क्या करना होगा, शेयर मार्केट को सीखने के लिए।

Q.3 अपना पहला शेयर कैसे खरीदें?

अपना पहला शेयर को खरीदने के लिए आप ज़ेरोधा app को डाउनलोड करे। तत्पश्चात अपने वॉलेट में फंड को ऐड करे और अगर पेपर ट्रेडिंग को कुछ दिनों तक करने के बाद अगर आप पूर्ण रूप से समझ के साथ सीखकर करेंगे तो वही सही रहगा।

Q.4 क्या मैं स्वयं शेयर बाजार सीख सकता हूं?

हां, आप जरूर चाहे तो शेयर बाजार खुद से भी सीख सकते है। हमने अपने इस ब्लॉग में कुछ यूट्यूब चैनल, ट्रेडिंग लर्निंग कोर्सेज और कुछ महत्वपूर्ण किताबो के बारे में लेख में बताये हुए है।

5/5 - (10 votes)
Please Share This Article

राहुल कुमार सोनी

राहुल कुमार सोनी एक वित्तीय बाजार लेखक हैं, जिन्हें शेयर बाजार, ट्रेडिंग और निवेश में 6 साल से अधिक का अनुभव है। वह बी.टेक सिविल इंजीनियरिंग में ऑनर्स डिग्री के साथ एक बाजार निवेशक भी हैं।

Related Posts

swing trading profit per month

swing trading profit per month लाभ कैसे बढ़ाएं?

Read More
Shuru karne ke liye Intraday Strategy

Shuru karne ke liye Intraday Strategy 7 सबसे अच्छी रणनीति।

Read More
swing trading mistakes to avoid in hindi

swing trading mistakes to avoid in hindi बचने के आसान तरीके।

Read More

Responses

  1. Preeti Avatar
    Preeti

    Good one

  2. Preeti Avatar
    Preeti

    Financialedifyhindi.com is a best blog website for learning share market in hindi language

  3. Poornima Avatar
    Poornima

    Great one

Leave a Comment

Financial Edify Hindi

फाइनेंशियल एडिफाई एक ऐसी कंपनी है जो आपको अत्यधिक अनुभवी निवेशकों, ट्रेडरों और पोर्टफोलियो प्रबंधकों के अनुभवों को लेख के माध्यम से हिंदी में शेयर बाजार, ट्रेडिंग और निवेश ज्ञान को सरल शब्दों में सिखाने के लिए प्रतिबद्ध है।