how to make a trading plan in hindi

ट्रेडिंग प्लान कैसे बनाएं? : how to make a trading plan in hindi

Swing Trading Strategy

how to make a trading plan in hindi : The Power of Having a Trading Plan.

how to make a trading plan in hindi

बिना ट्रेडिंग प्लान के आपकी स्थिति उसी प्रकार होती है, जैसे किसी शिकारी का बिना नक़्शे के जंगल में जाना। the power of having a trading plan जिससे जब शेयर बाजार वोलेटाइल या अप्रत्याशित होता हैं, तब भी आपको निश्चित रूप से ट्रेड में बने रहने में आपकी मदद करता हैं।

ट्रेडिंग प्लान आपको सही दिशा औऱ सही मार्ग पदर्शित करता हैं। जब भी कोई ट्रेडर अपने ट्रेडिंग के दौरान किसी एक ही प्लान को हमेशा बार-बार उपयोग करता हैं तब वह समय के साथ अपने वित्तीय लक्ष्य को प्राप्त करता जाता हैं।

how to make a trading plan in hindi

शेयर बाजार में जब आप ट्रेडिंग करने का फैसला लेते हैं, तब आपको यह मालूम होना चाहिए, कि ट्रेडिंग शानदार औऱ चुनौतियों से भरा होता हैं। भले ही क्यों ना आप ट्रेडिंग में नये हो या फिर आपको कई सालों का अनुभव रखते हो।

लेकिन ट्रेडिंग में आपके पास एक मजबूत ट्रेडिंग प्लान होने के साथ-साथ आपके स्पष्ट विचार औऱ अपने ऊपर विश्वास होना बहुत जरुरी हैं।

इस लेख के माध्यम से हम आपको स्टेप बाय स्टेप गाइड करेंगे कि, कैसे आप किसी स्टॉक्स का ट्रेडिंग प्लान तैयार करेंगे। लेख में बताये गए रणनीति का पालन करने से आप अपने रिस्क को मैनेज करना सीख जायँगे।

यह भी सीखें : हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न।

(स्टेप-1) ट्रेडिंग के दौरान अपने लक्ष्य औऱ उद्देश्यों की पहचान।

how to make a trading plan in hindi

शेयर बाजार में जब भी ट्रेडिंग करना चाहते हैं, उस से पहले ही आपको अपने स्पष्ट लक्ष्य को निर्धारित कर लेना चाहिए।

ट्रेड से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि, आप ट्रेडिंग करने से क्या हासिल करना चाहते हैं।

जिसमे हो सकता हैं कि, आपकी पहली इच्छा अपने काम के साथ-साथ अतिरिक्त आय उत्पन्न करने की हो।

किसी भी महत्वपूर्ण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आपको बचत औऱ पूर्णकालिक योजना के साथ ही ट्रेडिंग प्लान करना चाहिए।

यह भी सीखें : शेयर बाज़ार में निवेश के मुख्य 5 तरीके।

(स्टेप-2) जोखिम उठाने की क्षमता का आकलन करें।

how to make a trading plan in hindi

आपको यह समझना ही होगा कि, आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग के दौरान कितना जोखिम उठा सकते हैं। ताकि नुकसान के बाद भी आपको तनिक सा भी फर्क ना पड़े।

रिसर्च हमें बताते हैं कि, आपको ट्रेडिंग रणनीति के साथ-साथ अपनी जोखिम उठाने के गुण को संरेखित करने से आपको ट्रेड के दौरान शांत रहने औऱ बाजार के उतार-चढाव के दौरान बेहतर निर्णय लेने में मदद मिल सकती है।

हमारा तात्पर्य यह हैं कि, छोटे से शुरुआत कीजिए औऱ जब आपका अनुभव बढ़ने लगे तो आप धीरे-धीरे अपने आत्मविश्वास औऱ जोखिम के हिसाब से ट्रेडिंग करें।

यह भी सीखें : स्टोकेस्टिक मोमेंटम इंडिकेटर।

(स्टेप-3) अपने ट्रेडिंग स्टाइल का चुनाव करें।

how to make a trading plan in hindi

शेयर बाजार में ट्रेडिंग के अलग-अलग प्रकार होते हैं। ट्रेडर के दृष्टिकोण औऱ मार्केट की गति के हिसाब से शेयर बाजार में आप अलग-अलग तरीकों से ट्रेडिंग किया जाता है।

आप अपने दृष्टिकोण के हिसाब से जैसे अगर आप त्वरित आंदोलनों के लिए तैयार हैं, तो आपके लिए इंट्रा डे सबसे अच्छा होगा।

how to make a trading plan in hindi

शुरुआत में आपके लिए सबसे अच्छा स्विंग ट्रेडिंग ही सही रहेगा। क्योकि इसमें आपको बाजार के अवसरो पर अपने पूंजी को लगाकर आप अपनी अन्य कार्यों को भी समय के साथ कर सकते हैं।

यह भी सीखें : 6 रोडमैप बताएंगे कि ट्रेडिंग कैसे और कहाँ से स्टार्ट करे।

(स्टेप-4)समय के अनुसार बाजार का चुनाव।

how to make a trading plan in hindi

आपको हमेशा अपने समय का ध्यान रखना होगा कि, आप किस समय अपने आप को पूरी तरह से ट्रेडिंग के लिए दे पा रहे हैं या किस समय नहीं।

अगर आपके पास समय की कमी हैं तो, उनके लिए अलग ट्रेडिंग प्लान औऱ जिनके पास भरपूर समय हैं, जो शेयर बाजार के हर एक गतिविधियों को ट्रैक करने का उनके लिए अलग ट्रेडिंग प्लान होता हैं।

मतलब आपको अपनी ट्रेडिंग रणनीति के साथ एक ही समय पर होना होगा। सभी प्रकार के बाजार में जोखिम अलग-अलग होते हैं। इसलिए इन सभी प्रकार के बाज़ारो को समझने के लिए अपना समय निकले औऱ सीखे।

इनके अलावा भी आप अपने समय औऱ क्षमता के हिसाब से स्टॉक औऱ क्रिप्टोकर्रेंसी दोनों में ही ध्यान दे सकते हैं।

यह भी सीखें : इंट्रा डे ट्रेडिंग नियम।

(स्टेप-5) अपनी खुद की ट्रेडिंग रणनीति विकसित करें।

how to make a trading plan in hindi

प्रत्येक ट्रेडिंग में टाइम फ्रेम के हिसाब से आपको यह मालूम होना ही चाहिए कि, मुझे कब किसी ट्रेड में एंट्री करना हैं, क्या स्टॉप लॉस रहेगा औऱ कब लाभ या हानि के साथ बाहर निकलना हैं।

बार-बार अभ्यास से आप धीरे-धीरे अपना खुद का गेम प्लान बनाना सीख जायेंगे। क्योंकि जब भी आप ट्रेड लेते हैं उस समय बाजार का रुझान, कंपनी से जुड़े समाचार औऱ इसके साथ ट्रेडिंग चार्ट औऱ संकेतक आदि पर निर्भर करता हैं।

टेक्निकल एनालिसिस में ये सभी उपकरण एक साथ एक ही ग्राफ में मिल जाते हैं।

इससे आपको ट्रेडिंग के दौरान शेयर को खरीदना या बेचने के लिए औसत औऱ स्पष्ट लेवल को का मालूम होना बहुत ही जरुरी हैं।

यह भी सीखें : तकनीकी विश्लेषण में चार्ट और इंडीकेटर्स का प्रयोग।

(स्टेप-6) रिस्क मैंनेजमेंट नियमों का पालन।

how to make a trading plan in hindi

शेयर बाजार में सबसे मुख्य बिंदु यही है कि, आपको अपने पूंजी के रिस्क का मैनेजमेंट करना आपसे बनना ही चाहिए।

क्योंकि आपको अगर शेयर बाजार में बड़े नुकसान से बचना हैं औऱ उसके साथ लम्बे समय तक इस बाजार का हिस्सा बनना हैं तो आपके पास रोज़ाना एक ट्रेडिंग के साथ पूंजी का मैनेजमेंट भी करना अनिवार्य हैं।

यह सिर्फ आपको बड़े नुकसान से बचाने में ही नहीं बल्कि यह आपके भावनात्मक विचारों को लाभ औऱ हानि के समय पर संतुलित रहने में आपकी मदद करता हैं। ताकि आप एकदम स्पष्ट ट्रेडर की तरह निर्णय लें सकें।

यह भी सीखें : शेयर मार्केट कैसे सीखें? – जानिए मुख्य 5 आसान तरीकों से।

निष्कर्ष।

इस लेख से अपने सीखा कि, आपको अपनी ट्रेडिंग योजना के प्रति प्रतिबद्ध होना चाहिए। क्योंकि ट्रेडिंग योजना बनाना सिर्फ एक बार का ही काम नहीं हैं। इसको सीखना औऱ अपने अनुकूल बनाना एक सतत प्रक्रिया हैं।

ऊपर बताये गए सभी चरणों का पालन करके औऱ अपनी ट्रेडिंग प्लान में अपनी व्यक्तिगत अंतदृष्टि औऱ अनुभवो को शामिल करके आप एक सफल ‌ बन सकते हैं।

आपको याद रखना होगा कि ट्रेडिंग एक यात्रा हैं, ना कि एक दौड़। यात्रा के सभी नियमों का पालन करें, जल्दबाज़ी ना करें, धैर्य बना कर रखें, सूचित रहे औऱ शेयर बाजार के उतार चढाव के माध्यम से अपनी खुद की योजना के लिए प्रतिबद्ध रहें।

FAQ

Q.1 ट्रेडिंग प्लान कैसे बनाएं?

ट्रेडिंग प्लान बनाने के लिए सबसे जरुरी बातें यह हैं कि, आप किस प्रकार के बाजार में ट्रेड करना चाहते हैं, आपके ट्रेडिंग का अनुभव, स्पष्ट दृस्टिकोण, सकारात्मक विचारों को रोजाना अपनी डायरी में लिखना औऱ अभ्यास ही एकमात्र तरीका हैं।

Q.2 Trading की शुरुआत कैसे करें?

ट्रेडिंग को शुरू करने के लिए आपको निम्नलिखित 5 प्रक्रिया को ध्यान में रखना होगा।

1) कम ब्रोकरेज चार्ज वाला औऱ सबसे पसंदीदा ब्रोकर का चुनाव करें।

2) अपनी जरुरी दस्तावेज को अपलोड करके अपना डीमैट खाता खोले।

3) यूजर आईडी औऱ पासवर्ड डालकर लॉगिन करें औऱ अपने रिस्क के हिसाब से पैसे को वॉलेट में जमा करें।

4) शेयर बाजार के ट्रेंड को पहचाने औऱ कम्पनी या सेक्टर का अध्ययन करें।

5) मार्केट सेंटीमेंट, टेक्निकल इंडिकेटर, औऱ सपोर्ट या रसिस्टेंस का आकलन करके स्टॉप लॉस के साथ अपना ट्रेड लें।

Q.3 कैंडल पैटर्न को कैसे समझे?

कैंडल पैटर्न को समझने के लिए आपको सर्वप्रथम चार्ट को रोजाना पढ़ने औऱ एनालिसिस करने की जरुरत हैं। जब आप ट्रेडिंग चार्ट को देखेंगे तब उसमे मार्केट ट्रेंड के सबसे नीचे या सबसे ऊपर एक हथोड़े की आकृति के सामान कैंडल जब दिखाई दे, तो आपको उसकी छोटी बॉडी औऱ लम्बी विग को देखकर यह नज़रिया रखना हैं कि अब यहाँ से चल रहा ट्रेंड बदलने वाला हैं। इसलिए इसे ट्रेंड रिवर्सल कैंडल भी कहते हैं।

Q.4 कुल कितने कैंडलस्टिक पैटर्न हैं?

कुल दो प्रकार के कैंडलस्टिक पैटर्न होते हैं। जिसमे से पहला हैं, सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न औऱ दूसरा डबल कैंडलस्टिक पैटर्न।

Q.5 शुरुआती के लिए कैंडलस्टिक्स कैसे पढ़ें?

आज शुरुआती लोगो के लिए कैंडलस्टिक्स को समझने के लिए यूट्यूब, इंस्टाग्राम, गूगल जैसे प्लेटफार्म पर आसानी से पढ़ा जा सकता हैं। आप हमारी ब्लॉग वेबसाइट Financial Edify से भी कैंडलस्टिक्स को सीख सकते हैं।

4.6/5 - (11 votes)
Please Share This Article

राहुल कुमार सोनी

राहुल कुमार सोनी एक वित्तीय बाजार लेखक हैं, जिन्हें शेयर बाजार, ट्रेडिंग और निवेश में 6 साल से अधिक का अनुभव है। वह बी.टेक सिविल इंजीनियरिंग में ऑनर्स डिग्री के साथ एक बाजार निवेशक भी हैं।

Related Posts

How to implement a mean reversion strategy

मीन रिवर्जन रणनीति: उतार-चढ़ाव से लाभ उठाने के 5 उपाय। How to implement a mean reversion strategy

Read More
How to trade using a trend following strategy

ट्रेंड का पीछा करें, 2000 रोजाना कमाएं। How to trade using a trend following strategy

Read More
Market trends kaise analyze kare

अप ट्रेंड, डाउन ट्रेंड और साइडवेज ट्रेंड की पहचान। Market trends kaise analyze kare

Read More

Leave a Comment

Financial Edify Hindi

फाइनेंशियल एडिफाई एक ऐसी कंपनी है जो आपको अत्यधिक अनुभवी निवेशकों, ट्रेडरों और पोर्टफोलियो प्रबंधकों के अनुभवों को लेख के माध्यम से हिंदी में शेयर बाजार, ट्रेडिंग और निवेश ज्ञान को सरल शब्दों में सिखाने के लिए प्रतिबद्ध है।