दोस्तों आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको Option trading me discipline kaise banaye इसकी सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है। जिससे आपको ट्रेडिंग के दौरान मानसिक मजबूती के लिए सहयोग मिल सकता है।
Option trade mein patience kaise rakhe
ऑप्शन ट्रेडिंग में जितने भी लोग लॉस करते हैं, उसका सिर्फ एक ही कारण होता है, ट्रेडिंग साइकोलॉजी। आपने हर जगह पर यह सुनाई होगा कि, यार मेरी ट्रेडिंग साइकोलॉजी खराब हो गई है।
मैं ट्रेड इसलिए ही अच्छे रिजल्ट के साथ नहीं कर पा रहा हूं। प्लीज सर आप मुझे साइकोलॉजी इंप्रूव करने में हेल्प करो मुझे भी ऐसे बहुत बार मैसेज और कंमेंट आते हैं। लेकिन आपको मैं एक चीज बताता हूं कि, ट्रेडिंग साइकोलॉजी तभी इंप्रूव होगी, जब आप अपने रूल्स को क्रिएट करके उन्हें फॉलो करेंगे।
Option trading me discipline kaise banaye
इस लेख के माध्यम से हम आज उन रूल्स या नियम के बारे में बताने वाले है। फ्यूचर्स एंड ऑप्शन ट्रेडिंग जो है ना वो सिर्फ टेक्निकल्स का गेम नहीं है। आपको अपनी साइकोलॉजी मेंटेन करनी पड़ेगी। उसके बाद ही आप बड़ी ही आसानी से मार्केट में ट्रेड कर पाओगे।
उसके लिए आपको सिर्फ इन तीन चीजों को फॉलो करना होगा ताकि आपको सारी चीज समझ में आ जाए।
Trading me der se kaise bache
सबसे पहले नंबर में आता है एक ट्रेडर का डर। देखिए ट्रेड में अगर आपको डर लग रहा है ना तो आपको इंट्री बनानी ही नहीं है। डर के साथ-साथ एंट्री और एग्जिट नहीं करना चाहिए।
जब आप डर के आधार पर ट्रेड करने जायेंगे तो आप स्वतः उस स्टॉक को हायर क्वांटिटी में खरीदने (Buy) लगोगे। इसके साथ आप ट्रेड के अंदर लम्बे समय तक फंसे भी रह जाओगे।
आपको यह लगेगा कि, बस यह स्टॉक अभी पॉजिटिव होने वाला है। तभी आप ट्रेड तब एग्जिट करोगे या फिर थोड़ा सही मार्केट का प्राइस नीचे आने पर आपको लगेगा कि, यह बना हुआ प्रॉफिट लॉस ना हो जाए। इसलिए आप तुरंत एग्जिट कर लोगे। तो डरने के बाद ट्रेड करना आपको बंद करना पड़ेगा। उसके बाद ही आप एक्चुअली में साइकोलॉजी अपनी इंप्रूव कर पाएंगे।
Option trade me lalach control karne ke tarike
तीसरी सबसे जरुरी बिंदु होता है ग्रीड का मतलब कि, लालच। बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्हें यह लगता है कि, अगर वह स्टॉप-लॉस का उपयोग करेंगे। तो वह अच्छा प्रॉफिट बना सकते हैं क्योंकि मार्केट ऊपर आ ही जाएगा प्राइस नीचे आने के बाद।
लेकिन आप इस चीज को समझे कि, आपको अपने लालच को कम करना है और डेली आपको अपने प्रॉफिट और टारगेट सेट करते हुए अपने लालच को काम करके एक टारगेट फिक्स करना होगा ताकि आप अपने ट्रेड में कंफ्यूज ना हो जाए और बिना स्टॉप लॉस के ट्रेड करने का तो आपको सोचना भी नहीं है।
अगर आप इन चीज को फॉलो करोगे तो आपकी जो लालच है वह धीरे-धीरे कम होते जाएगी और आपको मार्केट में फोकस करने का मौका मिलेगा।
Apna trading niyam kaise banaye
इसके बाद आपको अपने ट्रेडिंग नियम को खुद बनाना है ताकि आप कितने ट्रेड लेने वाले हो? आपके स्टॉप-लॉस की लिमिट क्या है? आपका प्रॉफिट या टारगेट क्या है? उसके आधार पर ही आप बड़ी ही आसानी से ट्रेड कर सकते हो।
अगर आपके अंदर कोई भी प्लानिंग नहीं रहेगी आपको ट्रेड के बेस पर कोई भी लॉजिक नहीं पता रहेगा। तो आपको निश्चित रूप से ना तो आप डिसिप्लिन रह पाओगे और ना ही आप ट्रेड में सक्सेसफुल हो पाओगे।
आपको हमेशा ध्यान देना है कि, स्टॉप-लॉस, टारगेट, पोजीशन साइज इन सभी का आपको नॉलेज होना ही चाहिए ट्रेड में एंट्री लेने से पहले। इसीलिए आपको हर एक ट्रेड को बिजनेस की तरह देखना होगा सिर्फ ट्रेड की तरह नहीं।
Outro
अगर यह लेख पढ़ने से आपको अच्छी जानकारी मिली हो तो कृपया इस लेख को अधिक से अधिक अपने ट्रेडर भाइयों के साथ साझा करे।











Leave a Comment