company ke fundamental kaise check kare पहचानने के 6 तरीके।

General Trading Knowledge

5/5 - (8 votes)

हेलो दोस्तों, आप जब भी अपना पैसा शेयर मार्केट में निवेश करते है। तो आपको यह डर बना रहता होगा कि आखिर मुझे कितना रिटर्न्स प्राप्त होंगे। मैंने जिस कंपनी पर अपना पैसा लगाया है उस “company ke fundamental kaise check kare” क्या वह भविष्य में अच्छा मजबूत या उसके भाव बढ़ेंगे या नहीं। ऐसे न जाने कितने ही सवाल होंगे आपके मन में। इन्ही सब प्रश्नो को दूर करने के लिए हमने आपको इस लेख में 6 आसान तरीके बताये हुए है।

अगर आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग करना चाहते हैं तो वहां पर आपको एक स्टॉक का फंडामेंटल एनालिसिस करना होता है।आपको अपने आप से पूछना है कि इस इंडस्ट्री में अपॉर्चुनिटी क्या-क्या हैं, क्योंकि मान लीजिए अगर आप किसी ऐसी इंडस्ट्री में इन्वेस्ट कर देते हैं जो कि डिक्लाइंग फेज में चल रही है तो वहां पर आप चाहे कितना ही अच्छा स्टॉक में इन्वेस्ट कर दें ले लेकिन वो इंडस्ट्री ही धीरे-धीरे खत्म हो रही है तो वहां पर आपका पैसा ग्रो ही नहीं कर सकता। तो इसलिए आपको यह देखना होता है कि वो इंडस्ट्री कौन सी स्टेज में चल रही है। 

company ke fundamental kaise check kare – पहचाने 6 आसान तरीक़ों से।

1) सर्वकालिक ग्राफ।

company ke fundamental kaise check kare

सर्वकालिक ग्राफ का मतलब होता है कि किसी भी कंपनी का शुरुआत से लेकर आज तक का प्रदर्शन एक ग्राफ के रूप में अध्यन ही सर्वकालिक ग्राफ कहलाता है। इस ग्राफ को देखने के लिए आपको गूगल में जाकर सम्बंधित कंपनी के नाम के साथ शेयर प्राइस डालकर सर्च करना होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

उसके बाद आपको ग्राफ वाले सेक्शन में जाकर मैक्सिमम वाले ऑपशन का चयन करना है। इसके बाद आपको उस कंपनी के मूल्यों का विस्तृत रूप से ग्राफ दिख जायेगा। सर्वकालिक ग्राफ को देखने के बाद यदि आपको यह दिखता है कि शेयर का भाव शुरुआत से आज तक ऊपर की ओर बढ़ता ही चला जा रहा है।

तो यह उस कंपनी के लिए पॉजिटिव संकेत होते है। अतः आप निवेश कर सकते है। इसके विपरीत अगर सर्वकालिक ग्राफ नीचे की ओर आता हुआ प्रतीत हो तो इससे यह सिद्ध होता है कि कंपनी में कोई ग्रोथ नहीं हो रही है। जो कि एक नकारात्मक संकेत होता है। इसलिए आपको सम्बंधित कंपनी में निवेश करने का प्रयास नहीं करना चाहिए।

Read More – share market kaise sikhe – जानिए मुख्य 5 आसान तरीके।

2) प्रमोटर की न्यूनतम 50% हिस्सेदारी।

company ke fundamental kaise check kare

प्रमोटर की न्यूनतम 50% हिस्सेदारी का मतलब यह होता है कि उस कंपनी के प्रमोटर की कम से कम 50 प्रतिशत की मालिकाना हिस्सेदारी का होना। किसी कंपनी में प्रमोटर के उपस्थिति की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। प्रमोटर ही कंपनी की शुरुआत करते है।

इसलिए उनका कंपनी में अच्छी खासी प्रतिशत में हिस्सेदारी का होना ही इस बात का प्रमाण होता है कि प्रमोटर कितना विश्वास रखते है अपने कंपनी के फ्यूचर ग्रोथ हो लेकर। प्रमोटर की न्यूनतम 50% हिस्सेदारी रहती है तो प्रमोटर खुद बहुत मेहनत कर सकता है कंपनी के विकास के लिए। क्योकि जब भी कंपनी में ग्रोथ होगा तो सबसे ज़्यदा लाभ प्रमोटर को ही होगा।

इसके विपरीत अगर कंपनी डूबेगी तो सबसे ज़्यदा नुक्सान भी प्रमोटर को ही होगा। लेकिन वह ऐसा होने नहीं देगा। कंपनी के प्रमोटर की हिस्सेदारी को पता करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल पर screener.in सर्च करना होता है यह वेबसाइट किसी स्टॉक्स को एनालिसिस करने पर आप देखेंगे कि उस कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग की भी जानकारी प्राप्त होती हैं

3) जब प्रमोटर अपना शेयर बेचते हैं।

company ke fundamental kaise check kareआपको इस बात का खास ख्याल रखना होगा कि कही प्रमोटर धीरे धीरे अपने खुद की कंपनी के शेयर बेच तो नहीं रहा है। अगर ऐसा आपको दिखाई दे रहा है की प्रमोटर थोडा थोड़ा करके अपने हिस्सेदारी को कम कर रहा है। तो ऐसी कंपनी को खरीदने या लम्बे समय तक निवेशित नहीं रहना चाहिए।

ऐसा होना इस बात प्रमाण है कि प्रमोटर को अपने कंपनी, मैनेजमेंट और फ्यूचर ग्रोथ में शंका है। इसलिए वह अपने शेयर को बेचकर भविष्य में होने वाले नुक्सान से बचना चाहता है। लेकिन अगर कम प्रतिशत में प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी बेच रहा है तो ऐसा भी हो सकता है कि वह किसी इनोवेशन में या फिर कर्ज को कम करके कंपनी को एक नयी राह दिखाने की कोसिस कर रहा हो। इसलिए निवेश से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरूर ले।

प्रमोटर के शेयर होलिंग को चेक करने के लिए आपको फिर से गूगल में जाकर screener.in में जाकर कंपनी का नाम डाले उसके पश्चात शेयर होल्डिंग पैटर्न में जाकर आप हिस्ट्री का अवलोकन करे। देखे कि प्रत्येक क्वार्टर में प्रमोटर की हिस्सेदारी कम तो नहीं हो रही है।

Read More – इंट्रा डे ट्रेडिंग नियम – top 7 intraday trading niyam

4) कर्ज।

company ke fundamental kaise check kareआपको यह मालूम होना चाहिए कि आप जिस कंपनी में निवेशित है। उस कंपनी के ऊपर कर्ज कितना है। जब आप कम कर्ज वाली कंपनी में निवेश करते है तो इससे कंपनी के ऊपर ब्याज का कोई चिंता नहीं रहता जिसके साथ ही कंपनी अपने फ्यूचर के ग्रोथ के बारे में बड़े बड़े कदम उठा सकती है।

कंपनी के लिए कर्ज लेना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन जब इस कर्ज का भुगतान करने में कंपनी असमर्थ रहती है तो बड़ी गिरावट देखि जा सकती है कंपनी के भाव और ग्रोथ में। वर्ष दर वर्ष अगर लोन बढ़ता ही जा रहा है तो यह और चिंता का विषय हो सकता है।

इसे पता करने के लिए आपको दुबारा गूगल में जाकर screener.in सर्च करना है फिर कंपनी का नाम डालकर नीचे बैलेंस शीट वाले सेक्शन में जाकर बोर्रोविंग्स को आपको देखना है कि क्या शुरुआत से बोर्रोविंग्स बढ़ रहा है या कम हो रहा है। अगर बढ़ रहा है इसका मतलब कर्ज बढ़ता ही जा रहा है। जो कि एक चिंताजनक बात है।

5) FIIS और म्यूच्यूअल फण्ड होल्डिंग।

company ke fundamental kaise check kareयह बहुत ही महत्वपूर्ण बिंदु है आपको यह भी पता होना चाहिए कि क्या कंपनी को FIIS और म्यूच्यूअल फंड्स ने अपनी हिस्सेदारी रखी है या नहीं। क्योकि FIIS और म्यूच्यूअल फंड्स की होल्डिंग्स ऐसी कंपनियों के साथ होती है जिनके ऊपर इनका और इनके मैनेजमेंट का भरोसा होता है।

वह किसी भी कंपनी में निवेश से पहले अपनी खूब रिसर्च करते है क्योकि उनके पास लाखो करोडो लोगो का पैसा होता है जिसे उन्हें सावधानी पूर्वक निवेश करना होता है। इसे भी आप वैसे ही चेक कर सकते है। जिसमे आपको शेयर होल्डिंग पैटर्न्स के अंदर आपको FIIS और म्यूच्यूअल फण्ड कम्पनियो द्वारा निवेशित प्रतिशत को दर्शाया गया होता है। अगर इसका हिस्सेदारी प्रतिशत अधिक है तो यह बहुत सकारात्मक बात है कंपनी के लिए।

6) मूल्य आय अनुपात

company ke fundamental kaise check kare

मूल्य आय अनुपात आपको यह बताता है कि किसी शेयर का भाव लगभग इस भाव के आसपास ही होने चाहिए। आप इसे इस तरीके से समझे कि जैसे आपको कोई मोबाइल चाहिए तो आपको पता होता है कि इस मोबाइल का भाव लगभग इतना होना चाहिए। ऐसा ही होता है,शेयर माकेट में। जब भी आप किसी शेयर को खरीदने का सोच रहे हो।

तब आपको यह ध्यान रखना होगा कि उस कंपनी का मूल्य आय अनुपात 20 या 20 से कम होना चाहिए। यह मान एक कंपनी को खरीदने के लिए आदर्श माना जाता है। अगर किसी कंपनी का मूल्य आय अनुपात 20 से अधिक है तो इसका मतलब है कि वह कंपनी महंगे भाव पर चल रहा है।

20 से अधिक मूल्य आय अनुपात वाले शेयर को खरीदने से पहले आपको उस सेक्टर के और बाकी कंपनियों के मूल्य आय अनुपात को भी चेक करना होगा। 20 से अधिक मूल्य आय अनुपात वाले शेयर महंगे तो होते ही है लेकिन जब भी मार्केट में गिरावट होगी तो ऐसे शेयर अपने सेक्टर से सम्बंधित बाकी कम्पनियो की तुलना में ज़्यादा गिरावट होती है।

Read More – trading kaise sikhe – 6 रोडमैप बताएंगे कि ट्रेडिंग कैसे और कहाँ से स्टार्ट करे।

निष्कर्ष।

इस लेख में हमने बताया कि किसी कंपनी के फंडामेंटल कैसे चेक करें। हमने आपको उदाहरण सहित समझने का प्रयास किया कि किसी भी शेयर को खरीदने से पहले आप इन 5 मुख्य फंडामेंटल एनालिसिस बिन्दुओ पर घ्यान जरूर दे। ताकि आपका पैसा एक अच्छे से रिसर्च किये हुए कंपनी के दायरे में आये जिससे आपको अपने शेयर पर गिरावट के समय भी भरोसा बना रहेगा। जिससे आप लम्बे समय तक निवेशित रहकर शेयर मार्केट से खूब लाभ कमाए।

FAQ

Q.1 शेयर खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए?

किसी भी शेयर को खरीदने से पहले आपको निम्नलिखित बातो को ध्यान में रखना चाहिए।

  1. सर्वकालिक ग्राफ जो कि आपको कंपनी की शुरुआत से आज तक के भाव का ग्राफीय रूपांन्तरण बताता है।
  2. प्रमोटर की न्यूनतम 50% हिस्सेदारी से ज्यादा होना चाहिए।
  3. क्या प्रमोटर अपना शेयर बेच तो नहीं रहा हैं। इस बात का खास ख्याल रखे।
  4.  कंपनी अपने कर्ज का भुगतान समय समय पर कर रही है या नहीं।
  5. FIIS और म्यूच्यूअल फण्ड होल्डिंग जितना ज्यादा हो उतना ही मजबूत माना जाता है।
  6. कंपनी का मूल्य आय अनुपात 20 से कम होना चाहिए।

Q.2 कंपनी का फंडामेंटल क्या होता है?

किसी कंपनी का फंडामेंटल उस कंपनी के मैनेजमेंट, फ्यूचर ग्रोथ, मूल्य आय अनुपात, बोर्रोविंग्स की जानकारी इतियादी के बारे में अध्यन फंडामेंटल कहलाता है।

Q.3 आपको कैसे पता चलेगा कि शेयर की कीमत बढ़ेगी या घटेगी?

शेयर की कीमत बढ़ेगी या घटेगी इसका सटीक अंदाजा आप उस कंपनी के ग्रोथ, उस सेक्टर के ट्रेंड, अमेरिकी बाजार के रुझान तथा बाजार के सेंटीमेंट से लगा सकते है। तिमाही फाइनेंसियल रिपोर्ट के आधार पर भी आप कंपनी के भाव का अंदाज़ा लगा सकते है।

Q.4 शेयर खरीदने का सही तरीका क्या है?

किसी भी शेयर को ख़रीदने का एकदम सही तरीका यह है कि आप अगर उस शेयर को लम्बे समय तक के लिए इनवेस्टेड रहना चाहते है तो आप उस कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस करके ही शेयर को ख़रीदे। इसके विपरीत अगर आपका इन्वेस्टमेंट का समय छणिक मात्र भर का है। तो आपको उसका  तकनीकी विश्लेषण कर के ही शेयर को खरीदना चाहिए।

Please Share This Article

राहुल कुमार सोनी

राहुल कुमार सोनी एक वित्तीय बाजार लेखक हैं, जिन्हें शेयर बाजार, ट्रेडिंग और निवेश में 6 साल से अधिक का अनुभव है। वह बी.टेक सिविल इंजीनियरिंग में ऑनर्स डिग्री के साथ एक बाजार निवेशक भी हैं।

Related Posts

Sunil Gurjar Price Action Trading

सीधे Sunil Gurjar से सीखें Price Action Trading Secrets! Sunil Gurjar Price Action Trading से बनाएं Trading में करियर! Sunil Gurjar का Proven तरीका।

Read More
Net Profit Margin Kya Hota Hai

Net Profit Margin Kya Hota Hai पूरी जानकारी हिंदी में।

Read More
ROCE Kya Hota Hai

ROCE Kya Hota Hai और क्यों है ये जरूरी?

Read More

Response

  1. Preeti Avatar
    Preeti

    Nice thought

Leave a Comment

financial edify back cover

फाइनेंशियल एडिफ़ाई, डे ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी को आसान और हिंदी भाषा में सीखाने वाला एक एजुकेशनल प्लेटफ़ॉर्म है। यहाँ हम आपको केवल शेयर बाजार से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। जिसे आप सीखकर अपना वित्तीय विकास कर सकेंगे। हम आपका ध्यान शेयर बाज़ार, ट्रेडिंग और निवेश पर केंद्रित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।