इस लेख में What is the best strategy for SMC के बारे में पूरी जानकारी समझने वाले है साथ ही 3 प्रमुख strategy और SMC techniques की भी जानकारी दी हुई है।
Introduction

Statistical model checking strategy को लेकर इस वक्त मार्केट के अंदर बहुत ज्यादा लोग बातें कर रहे हैं कि, स्मार्ट मनी मेथड (Smart Money Concept) कौन सा ऐसा मेथड है कि, जिससे हमारी ट्रेडिंग में प्रॉफिट की रेश्यो ज्यादा और लॉस की रेश्यो कम हो जाएगी। फेयर वैल्यू गैप क्या है? इसको कैसे हम डिटेक्ट कर सकते हैं? ऑर्डर ब्लॉक किसे कहते हैं और कैसे उसको यूज किया जाता है?
उसके बाद Break of structure (BOS) यानी कि ब्रेक ऑफ स्ट्रक्चर क्या है? और इसके साथ सीए ओ सीए चौच भी कहते हैं और चेंज ऑफ करैक्टर भी इसको कहते हैं उसको कैसे हम ढूंढ सकते हैं और कैसे उसको जो है वो ट्रेडिंग में यूज किया जा सकता है। आज की इस लेख के अंदर मैं आपको यही सारा मेथड समझाऊ और इसको एक ही लेख के अंदर आपको बताने की कोशिश करना होगा। इस लेख के अंदर मैं आपको तीन स्ट्रेटेजी बताऊंगा कि, आपने ट्रेड कैसे एग्जीक्यूट करनी है और उसके बाद उस ट्रेड को कैसे मैनेज करना है इसकी एक प्रो टिप भी आपको बताऊंगा।
What is Break of structure (BOS)

पहले हम समझते हैं Break of structure (BOS) क्या होता है? और यहां मैंने एक ड्राइंग ड्रा किया आप लोगों के लिए ताकि आप इसको समझ सके और यहां पर मार्केट हायर हाइज एंड हायर लोज बना रहा है ठीक है मार्केट ने एक हाई बनाया यहां पर जिसको हम नाम दे देते हैं हायर हाई का ठीक है और उसके बाद मार्केट ने एक हायर लो बनाया है यहां पर इसको हम नाम दे देते हैं हायर लो का ठीक है इसी तरह मार्केट जो है वह हायर हाइज एंड हायर लोज बनाती जा रही है लेकिन आप यह भी देखो कि हायर हाइज तभी बन रहे हैं जब वह पिछले वाला हाई ब्रेक कर रही है।
इसको हम कहते हैं कि, यह एक ट्रेंड कंटिन्यू है और मार्केट जो है व ऊपर की तरफ जा रही है ठीक है अब यहां पर जब भी मार्केट अपना प्रीवियस हायर हाई ब्रेक करती है तो उस ब्रेक होने वाले लेवल को जो है वह हम कहते हैं कि यह हो गया है। ब्रेक ऑफ स्ट्रक्चर जिसे हम जुबान में बीओस कहते हैं ठीक है ये एक बीएस हुआ फिर मार्केट ने हायर लो लगाया हायर लो लगाने के बाद दोबारा मार्केट ने अपना स्ट्रक्चर ब्रेक किया इसको हम बोलेंगे कि यहां पर मार्केट का अगेन बीएस हो गया यानी कि ब्रेक ऑफ स्ट्रक्चर यहां पे हो गया फिर दोबारा से मार्केट ने अपना हाई लगाया हाई लगाने के बाद दोबारा से हायर लो लगाया।
What is Change of Character (CHoCH)
ठीक है स्ट्रक्चर ब्रेकआउट ट्रेडिंग जो है ये एक स्ट्रेटेजी है वो मैं आपको समझाऊ अभी आपने कांसेप्ट समझना है है कि बीओस कहते किसे हैं ठीक है अब यह आपको सारा समझ आ गया अब यहां पर मैं आपको बताता हूं कि यहां पर अब आपको चेंज ऑफ करैक्टर कहां पर मिलेगा जिसे हम सी ओ सीए कहते हैं या चौच भी कहते हैं जो भी आप कहना चाहो मार्केट हायर हाइज हायर लोज हायर हाई हायर लोज लगाते हुए ऊपर आ रही थी।
यहां पर जो है वह दो इक्वल हाइज बने हैं और उसके बाद यह एक लो लगा है मार्केट ने हाई लगाया फिर एक लो लगाया फिर एक हाई लगाया लेकिन वो हाई जो था वो प्रीवियस हाई से ऊपर नहीं लगा और मार्केट ने फिर जो नीचे की तरफ जब आना शुरू किया तो उसने प्रीवियस लो ब्रेक कर दिया Best methods for SMC की निचे हमने प्रमुख बिन्दुओ के माध्यम से बताने का का प्रयास किया है।
What is Fair Value Gap (FVG)?

ठीक है यानी कि एक ट्रेंड कंटिन्यू चल रहा था जो कि इस तरह से चलता आ रहा था हायर हाइज एंड हायर लोज बनते आ रहे थे लेकिन उसने अब जो है वह अपना प्रीवियस हायर लो जो है वह ब्रेक कर दी है सबसे पहली बात जो है यह जो इक्वल हाइज लगे ठीक है इनको हम इक्वली हाई इक्वल हाइज बोलेंगे ई क एच क कहते हैं इसको ठीक है आप इसको इक्वल हाइज भी कह सकते हैं उसके बाद मार्केट ने जो प्रीवियस हायर लो था उसको ब्रेक कर दिया ये जो इक्वल हाय हायर लो है उसको जब मार्केट ने ब्रेक किया है।
यहां पर इसको हम बोलेंगे कि यह चेंज ऑफ करैक्टर है अब चेंज ऑफ करैक्टर यह नहीं है कि यहां से ट्रेंड चेंज हो गया है नहीं ट्रेंड चेंज करने के लिए मार्केट ने जो लो लगाया है लो लगाने के बाद अपना एक हाई लगाना पड़ेगा उसको और वो हाई प्रीवियस हाई से नीचे होना चाहिए What is the most profitable strategy using Smart Money Concept? को भी बताया गया है।
My SMC Trading Strategy No. 1
पहली स्ट्रेटजी आपको बताने लगा हूं यहां पर मैं यह लोअर हाई और लोअर लोज को यहां से रिमूव कर रहा हूं ताकि आपको समझ आ जाए चीज अब जब मार्केट ने अपना चेंज किया है करैक्टर तो यहां पर आपके एक यह लेवल ब्रेक हुआ है फिर दूसरा यह लेवल ब्रेक हुआ है दो स्ट्रक्चर ब्रेक होने के बाद तीसरा लो लगा है तीसरा लो लगने के बाद जब मार्केट ने 50 पुल बैक देना है तो फिर आपने वहां पर ट्रेड एग्जीक्यूट करनी है वो किस तरह से होगी कि आपने यहां फि बनाची टूल पर जाना है फि बनाची रिट्रेसमेंट पर और इसको कस्टमाइज कर लेना है आपने उस लो से लेकर उस प्रीवियस हाई के दरमियान फिना टूल लगा लेना है और इस तरह से इसको खींच लेना है।
अब आपने वेट करना है 50 पर तक रिट्रेसमेंट का मार्केट 50 पर तक की रिट्रेसमेंट दे और यहां पर डोजी कैंडल अपीयर हो जाए जिसमें अपर वाली साइड पर ऊपर वाली साइड पर विक ज्यादा हो और उसकी क्लोजिंग जो है वो नीचे हुई हो इस तरह की इंडिकेशन जब होगी आपने यहां पर सेल की ट्रेड एग्जीक्यूट करनी है अगर आपको कैंडल स्टिक पैटर्न और चार्ट पैटर्न का इलम नहीं है तो इसके ऊपर हमने टेक्निकल एनालिसिस क्रैश कोर्स बनाया हुआ है Liquidity sweep strategy का भी उपयोग आप इस तरीके से अच्छे से कर सकते है।
My SMC Trading Strategy No. 2
अब आगे चलते हैं फेयर वैल्यू गैप के ऊपर अभी रिसेंटली जो है वो बिटकॉइन के अंदर जो है वो एक अ फेयर वैल्यू गैप एवीजी बना था उसको मैं जो है वो यहां आपके साथ शेयर करता हूं जैसे यहां पर फेयर वैल्यू गैप मींस कि जहां पर जो है वो एक सडन मूव आए और उसमें कैंडल्स जो है वो एवरेज से बहुत बड़ी-बड़ी बन जाए ठीक है जैसे कि यहां पर अगर आप देखो तो यह कैंडल्स जितनी भी बनी है यह सारी सारी जो है वोह नॉर्मल है एवरेज है एक दूसरे से मिलती-जुलती हैं लेकिन इसके बाद जो यह वाली रेड कैंडल बनी है यह बहुत लंबी इसकी बॉडी है वक है और बहुत ज्यादा इसमें आ रहा है आपको इंबैलेंस नजर आ रहा है।
यह जो इंबैलेंस है यही समझ लें कि इसके अंदर एक फेयर वैल्यू गैप है वह कैसे डिटेक्ट करना है यह इससे पहले वाली एक कैंडल यह जो रेड कलर की बनी हुई है और इस लंबी कैंडल के बनने के बाद वाली कैंडल ये जो ग्रीन बनी हुई है इसके दरमियान वाली य जो रेड कैंडल है ना यह हमारी फेयर वैल्यू गैप वाली कैंडल है किस तरह क्योंकि पिछली वाली जो कैंडल है उसकी अगर आप वक को काउंट करो और उस कैंडल के बाद वाली कैंडल की वक को काउंट करो तो उसके दरमियान कोई भी कैंडल मौजूद नहीं है कि जिसने उसके इस इंबैलेंस को फिल किया हो अब इस तर इतने ज्यादा इंबैलेंस के अंदर जो पेंडिंग ऑर्डर्स जो है वो रह जाते हैं वो फुलफिल नहीं होते ठीक है ना इसको हम गैप कहते हैं। ट्रेडिंग में सफलता के 5 simple swing trading strategy को भी पढ़ सकते है।
फेयर वैल्यू गैप कि यहां पर जो स्मार्ट मनी की या ट्रेडर्स के जो ऑर्डर्स थे वो पेंडिंग है अभी मार्केट ने उसको कंप्लीट फिल नहीं किया तो अमूमन बात है कि यहां पर मार्केट हो सकता है वापस आए तो आप यहां पर अगर देखो तो मार्कीट दोबारा नीचे आई है और यहां से गिरी है गिरने के बाद फिर वहां पर आई है और यहां से फिर गिरी है और आप देखोगे इसका रिस्क टू रिवर्ड रेशो तो यहां पर इसका रिस्क टू रिवर्ड रेशो जो है बहुत हेल्दी बन रहा है।
Order Block Trading Strategy No. 3
थर्ड स्ट्रेटेजी जो है वो ऑर्डर ब्लॉक है ऑर्डर ब्लॉक को अगर मैं यहां पर समझाने लगूं तो उसके लिए मुझे दो-तीन घंटे चाहिए समझाने के लिए और बहुत से पैरामीटर्स हैं जिसको आपको बताना होगा लेकिन इसको मैंने थोड़ा सा कस्टमाइज किया है सप्लाई एंड डिमांड और ऑर्डर ब्लॉक को मिक्स करके मैंने एक अपनी स्ट्रेटेजी बनाई है जिसके ऊपर मैं अभी भी काम करता हूं और ट्रेड्स ले रहा होता हूं ठीक है वो आप लोगों के साथ अब पर्सनल स्ट्रेटेजी शेयर कर रहा हूं ताकि आप लोग भी इससे फायदा हासिल कर सके ठीक है जो हमारी थर्ड स्ट्रेटेजी है वो बेसिकली सप्लाई एंड डिमांड जोन की स्ट्रेटजी है उसको कैसे ड्रा करना है उसकी कंप्लीट चेक लिस्ट है।
यहां आपको नजर भी आ रही होगी कि आपको सबसे पहले जो है यहां पर इंपल्सिव डाउन साइड मूव आनी चाहिए हाउ टू ड्रा सप्लाई जन इसके लिए आपके पास इंपल्सिव डाउनसाइड मूव होनी चाहिए मींस के लार्ज बेरिश कैंडल्स होनी चाहिए उसके बाद सेकंड पॉइंट है मस्ट हैव नरो बुल कैंडल इन प्रीवियस कि उससे पहले वाली जो कैंडल है वो मस्ट है के बुल होनी चाहिए यानी कि बुलिश होनी चाहिए इसके साथ ही How to trade using Smart Money Concept द्वारा सभी बातों को समझाया गया है।
उसके बाद थर्ड पॉइंट है द इंपल्सिव मूव मस्ट ब्रेक द रिसेंट लॉ उसने अपना प्रीवियस लॉ जो अभी हाल ही में उसने बनाया उसको ब्रेक करना चाहिए उसको ब्रेक ऑफ स्ट्रक्चर की बात नहीं कर रहा रिसेंट लॉ जो है उसने ब्रेक किया हो सिलेक्ट द बुल कैंडल फ्रॉम द ओपनिंग टू हाई एंड ड्रा द जोन आपने उस बुल कैंडल की ओपनिंग को लेकर उसकी जो हाई लगा है उसको करना है लोअर वक को उसके लो को मार्क नहीं करना। option trading mistakes in hindi में भी पूरी जानकरी आप सीख सकते है।
Outro
हम उम्मीद करते है कि, हमारे द्वारा Smart Money Concept strategy के बारे में बताई गयी सभी रणनीति आपको अच्छी लगी होगी। कृपया इस लेख को अधिक से अधिक साझा करे।
Read More
सफल ट्रेडर बनने के लिए ये 5 गलतियाँ ना करें।
ट्रेडिंग में सफलता के 5 simple swing trading strategy
सही एंट्री से पाएं हर ट्रेड में बढ़त। best trading entry methods
Leave a Comment