ट्रेडिंग कैसे स्टार्ट करे। trading kaise sikhe 6 रोडमैप।

Intraday Trading Strategy

नमस्ते दोस्तों, आज हम आपको 6 आसान रोडमैप बताने वाले है, जो आपकी मदद करेगा कि, आप trading kaise sikhe हम आपको प्रमुख 6 रोडमैप (बुनियादी समझ,मार्केट एनालिसिस,ट्रेडिंग रणनीति,रिस्क मैनेजमेंट,सीखना और अभ्यास,मनोविज्ञान) जो बताएँगे कि, आप ट्रेडिंग कैसे और कहाँ से स्टार्ट करे।

Table of Contents

trading kaise sikhe – 6 ट्रेडिंग रोडमैप।

trading kaise sikhe

ट्रेडिंग रोडमैप को हमने 6 भागो में विभक्त किया है।

1) बुनियादी समझ।

2) मार्केट एनालिसिस।

3) ट्रेडिंग रणनीति।

4) रिस्क मैनेजमेंट।

5) सीखना और अभ्यास।

6) मनोविज्ञान।

1) बुनियादी समझ पैदा करें (Basic Understanding)

trading kaise sikhe

बुनियादी समझ को भी हम दो अलग अलग बिन्दुओ को ध्यान देंगे। जिसमे पहला है,कि शेयर मार्केट क्या है? शेयर मार्केट कैसे काम करता है? और दूसरा कि शेयर मार्केट के अंदर किसकी किसकी उपस्थिति होती है।

(1) स्टॉक मार्केट / ट्रेडिंग क्या है।

स्टॉक मार्केट एक ऐसा बाजार है जहा हम और आप जैसे लोग किसी भी लिस्टेड कंपनी के शेयर को खरीदते या बेचते है। किसी भी शेयर को 1 दिन से अधिक दिनों तक के लिए अगर आप खरीदते तो ।

यह इन्वेस्टमेंट के रूप में कार्य करेगा। वही दूसरी ओर जब आपकी सोच सिर्फ एक ही दिन के अंदर शेयर की खरीदी या बिक्री से जो भी मुनाफा हो। उसी में आपको संतुस्ट होना होता है। टेक्नोलॉजी की इस युग में अब आप अपने घर बैठे भी शेयर्स की हल चल जान सकते हैं साथ ही शेयर्स की खरीद बेच बेहद आसानी से कर सकते हैं।

(2) बाज़ार के सहभागी कौन कौन है।

बाज़ार के सहभागी को भी जानना आपके लिए अति मत्वपूर्ण है क्योकि इसके माध्यम से ही शेयर मार्केट की गतिविधयों को अंजाम दिया जाता है। बाज़ार के सहभागीयो में ब्रोकर, रेगुलेटरी, ट्रेडर, इन्वेस्टर्स की भूमिका होती है।

2) मार्केट का एनालिसिस (Market Analysis)

trading kaise sikhe

मार्केट एनालिसिस को करने के लिए आपको दो मुख्य बातो का ध्यान रखना होता है। पहला है टेक्निकल एनालिसिस और दूसरा है फंडामेंटल एनालिसिस

(1) टेक्निकल एनालिसिस (Technical Analysis)

टेक्निकल एनालिसिस में हम किसी कंपनी के PRICE ACTION, CHART, CANDLESTICKS, MARKET TREND, PATTERNS के साथ साथ INDICATOR, के बारे में अध्यन करके अपना ट्रेड लेते है। इसके साथ साथ हम टेक्निकल एनालिसिस में सपोर्ट और रजिस्टन्स को चिन्हित करना सीखते है।

टेक्निकल एनालिसिस क्या होता है यह कैसे काम करता है इस बारे में हमने पहले ही ब्लॉग पोस्ट के जरिये हमने समझाया हुआ है। अगर आपने उस लेख को नहीं पढ़ा है तो जरूर से पढ़े।

➡️ Read More technical analysis in hindi

(2) फंडामेंटल एनालिसिस (Fundamental Analysis)

फंडामेंटल एनालिसिस पूर्णतः विपरीत होती है। इसमें आप जब किसी कंपनी को लम्बे समय तक निवेश कर के लाभ प्राप्त करना चाहते हो। तब आपको उस कंपनी के NEWS, PE RATIO, ROCE तथा QUATERLY RESULTS की जांच करनी होती है। किसी कंपनी का फंडामेंटल कैसे चेक करे। जिसे मैंने अपने लेख में समझाया हुआ है।

➡️ Read More Company ke fundamental kaise check kare

3) ट्रेडिंग की रणनीति (Trading Strategy)

trading kaise sikhe

ट्रेडिंग रणनीति सभी ट्रेडर्स की कुछ खास स्किल्स होती है जिसमे वे सभी अपने अपने तजुर्बे के हिसाब से ट्रेड लेने से पहले की और बाद की रणनीति तैयार रखते है।

ट्रेडिंग रणनीति में आप अपनी रिसर्च बाद यह सुनिश्चित करे कि कब आपको इस ट्रेड में ENTRY & EXIT होना है। आपकी PROFIT & LOSS का RATIO क्या होने वाला है। आपकी POSITION SIZING कब तक रहने वाली है। ऐसे ही और कई बातो का विशेष ध्यान रखना होता है।

4) रिस्क का मैनेजमेंट (Risk Management)

trading kaise sikhe

रिस्क मैनेजमेंट के अंदर आपके व्यक्तित्व का बहुत योगदान होता है। आप कितना रिस्क ले सकते है। आप कितना LOSS झेल सकते है। आपको कब और किस समय के दौरान मार्केट में इंट्री लेना है। कितने समय बाद एग्जिट। साथ ही आपका प्रॉफिट लोस्स रेश्यो और पोजीशन सिज़िंग आपका टारगेट कितना होने वला है।

ऐसे ही कुछ प्रमुख सवालो का जबाब आपके पास एकदम सही से होना चाहिए। नहीं तो आप ऐसे ही बिना रिसर्च के मूड के हिसाब से ट्रेडिंग किया तो नुकसान होना पक्का है। आपको अपने कैपिटल का सही प्रतिशत के साथ ट्रेड लेना होता है।

आप दिनभर में या पूरे महीने तक कितना लोस्स झेल सकते हो। इन सभी बातो पर निर्णय लेना होगा। आपकी स्ट्रैटिजी पर ही आपका रिस्क मैनेजमेंट निर्भर करता है। रिस्क मैनेजमेंट बहुत ही जरुरी कदम है ट्रेडिंग के सफर में। यह आपके अनुभव और ज्ञान से ही सुदृढ़ होगा।

5) सीखें और अभ्यास करें (Learning and practice)

trading kaise sikhe

सीखना और अभ्यास यह ऐसी प्रक्रिया होती है जो न सिर्फ ट्रेडिंग बल्कि हरएक छेत्र में इसका महत्व है। क्योकि आप जितना ज्यादा सिखने और अभ्यास में अपना समय देंगे। आप उतना ही निखरते और मज़बूत होते चले जायेंगे।

आपको ट्रेडिंग सिखने के लिए PAPER TRADING,BACKTESTING तथा BOOK READING में ज़्यदा से ज़्यदा ध्यान देना होगा। क्योकि शेयर मार्केट ऐसी दुनिया है जहा आपको शुरुआती दिनों में हो सकता है प्रॉफिट हो जाय। और आप अहंकार में आकर ट्रैड की संख्या बढ़ा दे जिससे आपको ब्रोकरेज भी ज़्यदा देना पड़ेगा और नुकसान होगा वो अलग।

इसलिए आप सिखने और अभ्यास में अपना पूरा समय दे। इस महत्वपूर्ण टॉपिक के ऊपर पहले ही लेख लिखा हुआ है।

➡️ Read More share market kaise sikhe

इसके आलावा आप ऑनलाइन ट्रेडिंग से सिखने की दिशा की ओर जा सकते है।

(1) यूट्यूब में अनुभवी ट्रेडर्स के टुटोरिल्स से सीखे।

(1) Intraday Trading Full Course 6 Hourse Training For Beginners
(2) Intraday Trading For Beginners by neeraj joshi
(3) Learn2trade by vivek bajaj
(4) Trading Options Using RSI by Malkanview
(5) Technical Analysis for Beginners in Stock Market

(2) ब्लॉग पढ़कर ट्रेडिंग सीखे।

➡️ Fino हिंदी
➡️ Growth Rich Hindi
➡️ Stock Pathshala

(3) फ्री मोबाइल अप्प्स से सीखे।

(1) Varsity by Zerodha
(2) Investmate — Learn to trade
(3) Learn Trading – Forex School
(4) Elearnmarkets- Learn to Invest
(5) Investing.com
(6) Webull

(4) ऑनलाइन कोर्स ख़रीदे।

➡️ Technical Analysis Stock Trading Masterclass 2024
➡️ Investing In Stocks The Complete Course! (17+ Hours)
➡️ Options Trading Basics (3-Course Bundle)

(5) Live Trading, Webinar & Mentorship Programms ज्वाइन करे।

➡️ Trading Mentorship Program
➡️ 3Hrs Webinar On Trading
➡️ Unique Mentorship Program By Equity Masters
➡️ Trading Mentorship Programme By the Live Trade Room 

(6) Trading Podcasts को सुने।

➡️ The Trading Coach Podcast
➡️ Top Traders Unplugged By Niels Kaastrup-Larsen
➡️ Chat With Traders By Tessa Dao

6) मनोविज्ञान (Psychology)

trading kaise sikhe

शेयर मार्केट में साइकोलॉजी का सीधा सा मतलब होता है कि आपके मन की आंतरिक शांति

इसका तात्पर्य यह है कि आपका दिमाग रणनिति बनाते समय किस स्थिति में था और जब ट्रेड चल रहा होता है तब कैसा मेहसूस कर रहा है। यह पूर्णतः आपके दिमाग के काम करने के तरीके पर निर्भर होता है। यह बहुत ही महत्वपूर्ण स्थिति होती है एक ट्रेडर की।

एक तो यह ट्रेडर के लिए CHALLENGING और UNPREDICTABLE ACTIVITY होता है। इसमें ट्रेडर को अपने EMOTIONS को कंट्रोल में रखकर LOGICAL और DISCIPLINED निणर्य लेना होता है। मुख्य 3 बातो को ध्यान में रखना होगा जैसे कि EMOTION CONTROL,PATIENCE, DISCIPLINE इन सभी का समावेश होने से ही एक अच्छे ट्रेडर का निर्माण होता है।

निष्कर्ष (Conclusion)

इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको सिखाया कि आप trading kaise sikhe हम आपको प्रमुख 6 रोडमैप (बुनियादी समझ,मार्केट एनालिसिस,ट्रेडिंग रणनीति,रिस्क मैनेजमेंट,सीखना और अभ्यास,मनोविज्ञान) के बारे में बताया जो कि आपको ट्रेडिंग कैसे और कहाँ से स्टार्ट करनी है इसकी पूरी समझ आपके मन में पैदा कर देती है। आप खुद भी अपनी रिसर्च करे और साथ ही अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की भी सलाह ले और हमारे बताये हुए सभी स्रोत्रों का भी उपयोग करे अपने ट्रेडिंग की जर्नी को आसान बनाये।

FAQ

Q.1 ट्रेडिंग सीखने के लिए क्या करना पड़ेगा?

ट्रेडिंग सीखने के लिए निम्न बातो का ध्यान रखना होगा।
(1) ट्रेडिंग सीखने के लिए आपके पास ट्रेडिंग की बुनियादी समझ होनी चाहिए।
(2) ट्रेडिंग सीखने के लिए आपको मार्केट का एनालिसिस करते आना चाहिए।
(3) ट्रेडिंग सीखने के लिए आप ट्रेडिंग रणनीति बनाने का प्रयास करे।
(4) रिस्क मैनेजमेंट ट्रेडिंग सिखने की महत्वपूर्ण बिंदु है।
(5) ट्रेडिंग को ज़्यादा सीखना और अभ्यास करना चाहिए।
(6) मनोविज्ञान के रूप में आप मन की शांति का उपयोग कर ट्रेडिंग अच्छे से सिख सकते है।

Q.2 शुरुआती लोगों के लिए कौन सा ट्रेडिंग सबसे अच्छा है?

शुरुआती लोगों के लिए कौन सा ट्रेडिंग सबसे अच्छा है? यह पूरी तरह आपके समय पर निर्भर करता है। सभी ट्रेडिंग अलग अलग प्रकार के टाइम फ्रेम में बनी होती है। जब आप ट्रेडिंग के आलावा नौकरी भी कर रहे है तब आपके लिए स्विंग ट्रेडिंग अच्छा है। अगर आप फुल टाइम ट्रेडर हो तो आप इंट्राडे या फिर स्कल्पिंग ट्रेडिंग कर सकते है।

Q.3 ट्रेडिंग में कौन सा ऐप अच्छा है?

ट्रेडिंग के लिए सबसे अच्छा ऐप तो zerodha by kite ही है। क्योकि भारत में सबसे ज़्यदा यूजर की बात करे तो 6.48 मिलियन active users के साथ 2024 में दूसरे स्थान पर हो गया है। लेकिन इसे पछाड़कर अब grow app ने 6.63 मिलियन active user के साथ नंबर 1 पर हो गया है। लेकिन जब आप ट्रेडिंग सीख रहे होंगे तो आपको ज़्यदातर ट्रेडर zerodha app का उपयोग करते हुए नज़र आएंगे।

Q.4 ट्रेडिंग कितने प्रकार के होते हैं?

ट्रेडिंग मुख्यतः निम्न 8 प्रकार के होते है।
(1) इंट्राडे ट्रेडिंग।
(2) स्कल्पिंग।
(3) स्विंग ट्रेडिंग।
(4) पोजीशन ट्रेडिंग।
(5) मोमेंटम ट्रेडिंग।
(6) टेक्निकल ट्रेडिंग।
(7) फंडामेंटल ट्रेडिंग।
(8) डिलीवरी ट्रेडिंग।

Q.5 यूट्यूब से ट्रेडिंग कैसे सीखें?

यूट्यूब के माध्यम से ट्रेडिंग सिखने का रामबाण उपाय निम्नलिखित टुटोरिअल्स है।

(1) Intraday Trading Full Course 6 Hourse Training For Beginners
(2) Intraday Trading For Beginners by neeraj joshi
(3) Learn2trade by vivek bajaj
(4) Trading Options Using RSI by Malkanview
(5) Technical Analysis for Beginners in Stock Market

5/5 - (10 votes)
Please Share This Article

राहुल कुमार सोनी

राहुल कुमार सोनी एक वित्तीय बाजार लेखक हैं, जिन्हें शेयर बाजार, ट्रेडिंग और निवेश में 6 साल से अधिक का अनुभव है। वह बी.टेक सिविल इंजीनियरिंग में ऑनर्स डिग्री के साथ एक बाजार निवेशक भी हैं।

Related Posts

technical analysis strategies in Hindi

टेक्निकल एनालिसिस से बनें प्रोफेशनल ट्रेडर: 9 टिप्स और ट्रिक्स। technical analysis strategies in Hindi

Read More
risk reward ratio hindi

रिस्क-रिवॉर्ड रेश्यो: जोखिम, लाभ को समझने का 4 सही तरीका। risk reward ratio hindi

Read More
What is a contrarian trading strategy

कंट्रेरियन रणनीति: विपरीत दिशा में ट्रेडिंग की कला। What is a contrarian trading strategy

Read More

Responses

  1. madhu Avatar

    kafi achhi jankari di hain.

  2. Virendra Avatar
    Virendra

    Nice one sir

Leave a Comment

Financial Edify Hindi

फाइनेंशियल एडिफाई एक ऐसी कंपनी है जो आपको अत्यधिक अनुभवी निवेशकों, ट्रेडरों और पोर्टफोलियो प्रबंधकों के अनुभवों को लेख के माध्यम से हिंदी में शेयर बाजार, ट्रेडिंग और निवेश ज्ञान को सरल शब्दों में सिखाने के लिए प्रतिबद्ध है।