trading rules in stock market in hindi

ट्रेडिंग के 5 ज़रूरी नियम। trading rules in stock market in hindi ट्रेडिंग कैसे सीखें? 5 golden rules of intraday trading

Swing Trading Strategies

5/5 - (1 vote)

इस लेख में trading rules in stock market in hindi के अंतर्गत पूंजी की सुरक्षा, स्टॉप-लॉस का महत्व, मूवमेंटम की दिशा में ट्रेड इतियादी की विस्तृत चर्चा किया गया है।

आपको पता है ट्रेडिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे ज़्यादा इंपोर्टेंट क्या है? सबसे ज़्यादा इंपोर्टेंट है रूल्स को स्टिक्ली फॉलो करना। अगर मान लीजे कभी आप ट्रेडिंग करते हैं जहाँ पर आप किसी रूल को फॉलो नहीं करते हैं और आपको प्रॉफिट हो जाता है। तो ये जो प्रॉफिट है ना, ये आपको एक बार हुआ है, ये लॉंग टम तक आपके पास नहीं रहेगा, आपके पास से चला जाएगा।

Rules for Success in Trading
Rules for Success in Trading

जबकि मान लीजिये अगर आप प्रॉपरली सभी रूल्स को फॉर रहे हैं, और ऐसे में आपको loss भी हो जाता है। तो वो loss हो सकता है कि, आपको एक बार हो, दो बार हो, तीन बार हो, लेकिन क्योंकि आप rules को properly follow कर रहे हैं, तो एक ना एक दिन वो loss profit में बदल ही जाएगा, लेकिन अगर आपने rules को follow नहीं किया है, तो जो profit है, वो loss में बदल जाएगा।

trading rules in stock market in hindi

trading rules in stock market in hindi
trading rules in stock market in hindi

तो कौन से ऐसे rules हैं, जो कि आपको trading में follow करने ही चाहिए। इनके बारे में आज हम इस लेख में बात करने जा रहे हैं। यह लेख बहुत ही ज्यादा important है, तो चलिए सीखते है, Share Market Trading Ke Niyam के बारे में।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. Protect your capital first

    तो सबसे पहला नियम है कि, प्रोटेक्ट यॉर कैपिटल फर्स्ट। अगर आपको पैसे कमाने है, तो पहले पैसे कमाने के बारे में सोचना होगा। पहले जो पैसे आप लगाने के सोच रहो ना, उसको आपने कैसे बचाना है, इसके बारे में सोचो। यानि जो भी analysis आप trade लेने से पहले कर रहे हैं, वहाँ पर आपने ये सोचना है कि, इस trade में मुझे loss कितना हो सकता है और उस loss को मैं कम से कम कैसे रख सकता हूँ।

    किसी भी तरीके से आपने कोई ऐसी गलती नहीं करनी है, जिससे आपकी जो पूरी कैपिटल है वो खत्म हो जाए क्योंकि अगर कैपिटल ही नहीं बचेगी तो फिर दुबारा ट्रेड कैसे करोगे। तो पहले कैपिटल को बचाने की सोचो तो कोई भी ऐसा रिस्की ट्रेड मत लो जिसमें आपकी पूरी कैपिटल जा सकती है।

    जैसे कई लोग BTST करते हैं, तो अगर आप BTST कर रहे हो और वहाँ पर अपनी सारी कैपिटल लगा दे रहे हो। तो देखिए यहाँ पर बहुत बड़ा risk है। BTST वो लोग कर सकते हैं, जिनके पास एक separate capital है और उनके पास कुछ ऐसा amount है जिसमें वो बहुत ज्यादा risk लेने के लिए तैयार है। उनके लिए BTST ठीक है।

    लेकिन अगर आपके पास है ही 5-10,000 रुपए और उससे ही आप BTST कर लेंगे। तो कल को देखिए वो एक lottery के ticket की तरह है कल को हो सकता है कि, market में एक बड़ी gap up opening या gap down opening हो जाए और उस हिसाब से आपको बहुत बड़ा profit या बहुत बड़ा loss हो जाए और अगर profit हो गया फिर तो ठीक है, लेकिन अगर loss हो गया तो दोबारा trade कैसे करोगे ये जरूर सोच लेना तो पहली आपकी कोशिश होनी चाहिए अपनी capital को protect करने की।

  2. Keep stoploss within limit

    दूसरा नियम है कि, आपको अपना जो स्टॉप-लॉस है उसको लिमिट्स में रखना है। उसको लिमिट में रखना है देखिए कई बार ट्रेडर ट्रेड लेते हैं और उसमें स्टॉप लॉस लगाते हैं स्टॉप लॉस लगाना बहुत ज्यादा इंपोर्टेंट है। हर ट्रेडर को स्टॉप-लॉस तो लगाना ही है। यह बहुत बेसिक बात है अगर आप बिना स्टॉप लॉस के ट्रेड करते हैं फिर तो देखिए ट्रेडिंग आपके लिए है नहीं क्योंकि, एक दो बार पैसे कमा लोगे लेकिन एक ही बार में सब कुछ चला जाएगा। तो फिर तो आप फर्स्ट वाले पॉइंट को ही फॉलो नहीं कर रहे हो जिसमें आपने अपनी capital को protect करना है लेकिन जब आप stop loss लगा रहे हैं।

    तो कई लोग गलती क्या करते हैं कि वो stop loss इतना बड़ा होता है कि आधी से जादा capital उनकी वहीं पर खत्म हो जाती है और उसके बाद वो दोबारा से trade नहीं कर पाते हैं तो ज़रूरी क्या है कि, आपका जो stop loss हो वो आपकी limit के अनुसार हो अब किसी व्यक्ति के लिए वो limit 2, 5, 10 लाग भी हो सकती है और किसी के लिए वो 2000, 1000 भी हो सकती है।

    तो आपको अपने हिसाब से सोचना है कि, आप एक trade में कितनी capital lose कर सकते हैं और उस हिसाब से अपना stop loss आपको लगाना है। जैसे मान लीजिये अगर आपकी capital है 20,000 रुपए है। अब इस 20,000 रुपए में से आप कितना loss एक trade में ले सकते हैं वैसे अगर intraday trading की बात करूँ ना तो वहाँ पर कहा जाता है कि आपको एक trade में 2% से बड़ा stop loss नहीं लेना।

    Trading rules in Hindi
    Trading rules in Hindi

    वैसे अगर इंट्राडे ट्रेडिंग की बात करूं ना तो वहां पर कहा जाता है कि, आपको एक ट्रेड मेंदो परसेंट से बड़ा स्टॉप लॉस नहीं लेना चाहिए लेकिन यह आप भी जानते हैं कि अगर ऑप्शन स्ट्रेडिंग में आप एक ट्रेड में दो परसेंट का स्टॉप लॉस रखेंगे तो वह स्टॉप लॉस ऑलमोस्ट सभी बार हिट हो जाएगा। तो वहां पर आप 5-6%, 7% या 8% तक का स्टॉप लॉस रखें और max to max 10% का stop loss उससे बड़ा stop loss आपको बिलकुल भी नहीं रखना चाहिए।

    लेकिन यहाँ पर एक condition है, जिसको भी आपने ध्यान में रखना है और वो condition यह है कि, अगर माल लो आप 10% का stop loss लेकर चल रहे हो ना तो फिर वहाँ पर आपका जो target होना चाहिए वो भी कम से कम 20% का होना चाहिए। मतलब अगर आपको 10 रुपए का नुकसान हो रहा है तो वहाँ पर आपको कम से कम 20 रुपे का profit होने के chances होने चाहिए।

    तब ही आपको उस trade को लेना है यानी second rule है कि, जब आप trading करना है तो वहाँ पर आपको stop loss लगाना है और वो जो stop loss होना चाहिए वो आपकी limit के अनुसार होना चाहिए। इसके साथ ही जो stop loss आपने लगाया है वो अगर 10% का है तो उस case में आपका जो profit है वो उसका कम से कम double होना चाहिए तब ही आपने उस trade को लेना है।

  3. Always place stoploss alongside entry

    जो हमारा first rule था कि, always protect your capital वो आप capital को अपनी protect नहीं कर पाएंगे और बहुत मुश्किल से अगर आपने अपनी capital को बचा रखा होगा तो वो इतनी छोटी सी देरी के चक्कर में सारी खत्म हो सकती है तो हमेशा trade लेने के साथ साथ ही अपना stop loss order भी लगा लीजे यानि जब आप trade कर रहे हैं। तो आपके जो दोनों order है buy order और stop loss order वो एक साथ place होने चाहिए।

    Trading Rules for Beginners
    Trading Rules for Beginners

    इससे आपका जो risk होस्क होगा वह बहुत कम हो जाएगा। इससे एक और बहुत बड़ी गलती है जो ट्रेडर्स करते हैं और वह गलती यह होती है कि, एक बार ट्रेड ले लेते हैं उन्हें दिखाई दे रहा होता है कि, लॉस हो गया है तो वह क्या करते हैं वह सोचते हैं कि, यार इतना लॉस तो हो गया है अब क्या स्टॉप लॉस लगाऊं और वह स्टॉप लॉस लगाते ही नहीं है।

    तो जब आप बाय करने के साथ साथ ही स्टॉप लॉस लगा लेंगे, तो आपकी यह गलती होने के चांसेस भी बहुत कम हो जाएंगे। तो Stock Market Trading Rules Hindi के इस रूल को भी स्ट्रिक्टली फॉलो करने की कोशिश कीजिए।

  4. Always trade in the direction of momentum

    देखिए Trading Ke Sunhere Niyam के अंतर्गत जब भी आप trade कर रहे हैं, वो trade अगर आप momentum के against में जाकर या फिर कहें कि trend के against में जाकर करेंगे। तो वहाँ पर हो सकता है कि, आपको एक बार बहुत बड़ा profit हो जाए लेकिन ज्यादातर case में क्या होगा कि, आप सही जगा पर कहाँ पर trend reverse होने वाला है उसको predict नहीं कर पाएंगे।

    ज़्यदातर केस में यह होगा कि, आप सही जगह पर कहां पर ट्रेंड रिवर्स होने वाला है, उसको प्रेडिक्ट नहीं कर पाएंगे। क्योंकि यह बहुत ही ज्यादा मुश्किल है और अगर आप एक दो बार प्रेडिक्ट कर लेते हैं तो वहां पर आपको बहुत बड़ा प्रॉफिट हो जाता है। लेकिन दूसरी बार जब आप प्रेडिक्ट नहीं करेंगे, तब हो सकता है कि, वहां पर आपको बहुत बड़ा लॉस हो जाए।

    इसलिए हमेशा कहा जाता है कि, ट्रेंड इज यॉर फ्रेंड अंटिल इट बेंड्स यानी हमेशा आपको trend की direction में ही trade करना चाहिए। ये एक बहुत ही important rule है और इसको follow करके हो सकता है कि, आपको एक बार में थोड़ा छोटा target देखने को मिले लेकिन बहुत ज़्यदा बार आपके targets achieve होंगे। जिससे ultimately आप profit में रह सकते हैं। Share Bazar Mein Trading Ke Niyam के अंतर्गत इस नियम का सबसे अच्छे परिणाम है।

  5. Book profit or loss on time

    देखिए ज़्यदातर traders की सबसे बड़ी गलती पता है क्या है? वो कभी-भी profit को ना time पर book करते हैं, ना loss को time पर book करते हैं, जिससे कई बार जो profit हो रहा होता है ना, वो loss में बदल जाता है। इसके साथ ही कई बार जो छोटा loss होता है, वो बहुत बड़े loss में बदल जाता है।

    even trading में तो कहा जाता है, कि profit वही है, जो आपने book कर लिया, यानि जिसको sell करके, आपने अपने पास profit ले लिया, वही trading में profit है, बाकि सब book profit है, book profit का मतलब कागजी profit है, तो अगर आपको दिखाई देता है कि sufficient profit है तो वहाँ पर आपको loss होने के chances बढ़ जाएंगे।

    आपको अगर कभी आपको दिखाई देता है कि, आपकी जो strategy है वो सही से काम नहीं कर रही है। आपको loss हो चुका है वहाँ पर ये सपने देखकर मत बैठो कि शायद यहां से सब कुछ बदल जाएगा शायद मेरी किस्मत काम चल जाए। हे भगवान यहां से trend reverse हो जाए ऐसा सोचोगे और ऐस चक्कर में बैठे रहोगे तो जो छोटा loss था ना वो बहुत बड़े loss में बदल सकता है।

    इसलिए हमेशा time पर अपना जो profit है उसको भी book कर लो और time पर अपने loss को भी book कर लो। इसके साथ ही अगर आपको और भी असरदार Trading Ke Zaroori Niyam सीखने के लिए आप हमारी वेबसाइट के अन्य लेखो को भी पढ़ सकते है।

सारांश

इस लेख में हमने 5 बहुत ही जरुरी रणनीति के बारे में आपको बताने का प्रयास किया है। जिससे आपको ट्रेड के दौरान बड़ी ही अच्छी सफलता मिल सकती है। अगर यह लेख आपको अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को अपने सभी ट्रेडर भाइयो के साथ साझा करे।

Please Share This Article

राहुल कुमार सोनी

राहुल कुमार सोनी एक वित्तीय बाजार लेखक हैं, जिन्हें शेयर बाजार, ट्रेडिंग और निवेश में 6 साल से अधिक का अनुभव है। वह बी.टेक सिविल इंजीनियरिंग में ऑनर्स डिग्री के साथ एक बाजार निवेशक भी हैं।

Related Posts

Nifty ya Banknifty konsa profitable hai

Read More
short term positional trading strategies

शॉर्ट टर्म पोजीशनल ट्रेडिंग: शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाएं? 7 short term positional trading strategies 2025 में स्टॉक मार्केट में शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग से कैसे बनाएं स्मार्ट इनकम?

Read More
important criteria for swing trading

Swing Trading स्टॉक चुनने के 8 आसान और असरदार तरीके। Best स्टॉक सिलेक्शन फॉर्मूला। swing trading ke liye stock kaise select kare

Read More

Leave a Comment

financial edify back cover

फाइनेंशियल एडिफ़ाई, डे ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी को आसान और हिंदी भाषा में सीखाने वाला एक एजुकेशनल प्लेटफ़ॉर्म है। यहाँ हम आपको केवल शेयर बाजार से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। जिसे आप सीखकर अपना वित्तीय विकास कर सकेंगे। हम आपका ध्यान शेयर बाज़ार, ट्रेडिंग और निवेश पर केंद्रित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।