day trading tips hindi

day trading tips hindi अनुभवी ट्रेडर्स के 6 टिप्स।

Intraday Trading Strategy

इस लेख में हम day trading tips hindi से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां बताने का प्रयास किया है। जो आपको एक सफल डे ट्रेडर बनाने में बहुत मदद करेगा। 

Table of Contents

इंट्राडे ट्रेडिंग (day trading)

इंट्राडे ट्रेडिंग या फिर डे ट्रेडिंग ऐसे लोगों को करना चाहिए जिन्हें बहुत ही कम समय के अंदर शेयर बाजार लाभ कमाना हो। इंट्राडे ट्रेडिंग एक ऐसी तकनीक होती है, जिसमें आप किसी भी कंपनी के शेयर को एक ही दिन के भीतर उसे खरीद कर शेयर बाजार के बंद होने से पहले बेच सकते हैं।

डे ट्रेडिंग का प्रमुख उद्देश्य यही होता है कि, जब भी बाजार में किसी स्टॉक के भाव में छोटे-छोटे मूवमेंट आते हैं जिसकी वजह से उनके भाव कम या ज्यादा बड़ी तेजी से होते रहते हैं। इसी का फायदा उठाने के लिए डे ट्रेडर अपनी रणनीति के अनुसार ट्रेड लेने का प्रयास करता है।

लेकिन यह जरूरी भी है कि, कोई नए ट्रेडर इंट्राडे ट्रेडिंग की शुरुआत के समय उसे चार्ट्स तथा टेक्निकल इंडिकेटर्स का अच्छी तरह से समझ होना बहुत जरूरी होता है। डे ट्रेडिंग में जोखिम की संभावना बहुत होती है। इसीलिए एक नए ट्रेडर को अपनी खुद की रणनीति, जोखिम के प्रबंधन तथा मार्केट न्यूज़ पर ध्यान देना होगा।

इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे सीखें (Day trading kaise sikhe)

डे ट्रेडिंग कैसे सीखे? नये ट्रेडर के लिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न होता है क्योंकि शेयर बाजार को लेकर हमारे देश में बहुत ही कम इंस्टिट्यूट है। जो उनकी विस्तृत रूप से शिक्षा प्रदान करते हैं। इसके अलावा ना तो हमें बचपन से स्कूलों में शेयर बाजार के बारे में कोई भी जानकारी मिली। इसी वजह से आपको शेयर बाजार पर लिखी महत्वपूर्ण पुस्तक तथा लाइव मार्केट में हो रही ट्रेडिंग के साथ-साथ इंटरनेट का भी सहारा लेना चाहिए।

डे ट्रेडिंग सीखने के लिए आप किसी अच्छे इंस्टिट्यूट के ऑनलाइन कोर्स, यूट्यूब वीडियो के साथ-साथ इंटरनेट पर उपलब्ध ट्रेडिंग से संबंधित लेखों को भी पढ़ सकते हैं। लेकिन आपको पढ़ने के साथ-साथ, चार्ट, कैंडलेस्टिक पेटर्न तथा शेयर बाजार में चल रहे ट्रेंड्स को पहचाना भी सीखना होगा।

इसके साथ ही आप पहले तो पेपर ट्रेडिंग ऐप का उपयोग करें। फिर बाद में लाइव मार्केट में अपने आप को अभ्यास करने का प्रयास करें। आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि, डे ट्रेडिंग बहुत ही जोखिम भरा होता है, इसलिए आपको अपने जोखिम का प्रबंध करते हुए किसी भी ट्रेड का प्लान करना होगा।

डे ट्रेडिंग का बेसिक ज्ञान (Day trading basics in Hindi)

डे ट्रेडिंग की दौरान आपको किसी भी शेयर को एक दिन के अंदर-अंदर ही खरीदना और बेचना होता है। जिसमें आपको यह प्रयास करना होता है कि, कल उस शेयर के भाव में मूवमेंट आने वाला है।

जैसे ही मूवमेंट आता है, तभी आपको लाभ उठाने का प्रयास करना होगा। इसलिए डे ट्रेडिंग की शुरुआत से ही आपको इसके कुछ बुनियादी समझ तथा नियम को याद रखना होगा। इनमें से कुछ प्रमुख नियम निम्नलिखित है।

  • ब्रोकर का चयन (Choosing a Broker)

    डे ट्रेडिंग के दौरान जब आप नए-नए ट्रेडर होते हैं, तब आपको अपने भावनात्मक विचारों को नियंत्रण में रखना बहुत ही जरूरी होता है। ऐसी स्थिति में आपको अगर लाभ हो रहा होता है, तो आप उसे बड़ी जल्द ही लेने का प्रयास करते हैं। लेकिन इसके विपरीत मान लीजिए कि, अगर आपको नुकसान हो रहा होता है तब आप इसे ज्यादा देर तक रखने का प्रयास करते हैं।

    जिसकी वजह से आपकी नुकसान की सीमा धीरे-धीरे बढ़ती जाती है। इस वजह से आप बार-बार ट्रेड करने लगते हैं। इसलिए आपको ब्रोकर का चुनाव सोच समझ कर तथा उस शेयर को भेजना और खरीदना पर लगने वाले चार्ज को ध्यान में रखते हुए चयन करना होगा।

  • टेक्निकल एनालिसिस का उपयोग करना (Using Technical Analysis)

    डे ट्रेडिंग के दौरान आपको उस स्टॉक के सारे टेक्निकल प्वाइंट्स आपको पता होने चाहिए, क्योंकि जब आप बाजार में ट्रेडिंग करते हैं। तब आपको यह पता होना चाहिए कि, इसकी सही एंट्री प्राइस क्या होने वाली है?

    इसके साथ ही आप चार्ट्स को भी ध्यान में रखते हैं कि, कहां पर आपको मूवमेंट मिलने वाला है। टेक्निकल एनालिसिस की सहायता से आप आसानी से चल रहे ट्रेंड को पहचान सकते हैं। इसलिए ट्रेडिंग के दौरान इसका उपयोग करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

  • जोखिम का प्रबंध (Managing Risk)

    डे ट्रेडिंग करते हुए सबसे प्रमुख बात यही होती है कि, आप कोई भी ट्रेड ले उससे पहले आप उसकी रणनीति के साथ-साथ आपको अपने खुद के ज्ञान का भी होना अति आवश्यक होता है। जब आप अपने जोखिम का मैनेजमेंट करते हैं, तब आप अपने स्टॉप-लॉस तथा टारगेट प्राइस को सेट करते हैं। जिसकी वजह से आपको रिस्क रिवॉर्ड रेश्यो को मैनेज करना आसान हो जाता है। इसके साथ ही आपके नुकसान की गुंजाइश भी बहुत कम रह जाती हैं।

    इसीलिए आपको उपर्युक्त सभी बिन्दुओ पर ध्यान देते हुए डे ट्रेडिंग के बेसिक्स को समझना होगा ताकि आप अपने डे ट्रेडिंग को एक स्थिर रूप देने के साथ-साथ उसे सुरक्षित भी बना पाए।

डे ट्रेडिंग टिप्स (day trading tips hindi)

day trading tips hindi
day trading tips hindi

इंट्राडे ट्रेडिंग के द्वारा आपको यह पता होता है कि आपको उस स्टॉक को सिर्फ एक ही दिन के लिए खरीद कर उससे लाभ कमाना है। यह ट्रेडिंग बड़ी ही तेजी से होता है। जिसमें आपके लाभ और नुकसान दोनों की संभावना में तेजी बनी रहती है

इसीलिए आपको सही रणनीति के साथ-साथ अनुभव को भी विकसित करने का प्रयास करना होगा अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग में नए हैं तो यह निम्नलिखित टिप्स आपकी मदद कर सकता है।

डे ट्रेडिंग सफलता पाने के लिए आपको अपनी खुद की रणनीति को मजबूत बनाते हुए ट्रेडिंग करनी होगी। यहां हमने कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं के माध्यम से आपको डे ट्रेडिंग की सफल रणनीति बताइए जिसका पालन करके आप एक सफल डेट रीडर बन सकते हैं।

  1. छोटे-छोटे लाभ लेने का प्रयास करें (take small profits)

    इंट्राडे ट्रेडिंग आप आप जब शुरुआत कर रहे होते हैं तब आपको बड़े लाभ को अर्जित करने का प्रयास नहीं करना है, क्योंकि इसमें नुकसान की संभावना बहुत अधिक होती है आप छोटे-छोटे लाभ को प्राप्त करने का प्रयास करें।

    जिसे आपकी पूंजी भी बढ़ती रहेगी साथ ही साथ आपका अनुभव भी बढ़ता रहेगा क्योंकि बड़े लाभ के पीछे आपकी जोखिम की संभावना अधिक हो जाती है। जबकि आपको शुरुआती ट्रेडिंग के दौरान अपने अंदर आत्मविश्वास को बढ़ते रहना है।

  2. स्टॉप-लॉस का उपयोग (Using stop loss is a must)

    शुरुआती इंट्राडे ट्रेडर होने के साथ-साथ आपको अनुभव की भी कमी रहती है। इस वजह से आप किसी भी ट्रेड में अधिक नुकसान को न सहना पड़े, जिसके लिए प्रत्येक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में स्टॉप-लॉस लगाने का फीचर उपलब्ध होता है।

    जिसकी सहायता से आप ट्रेडिंग करने से पहले ही अपने प्रॉफिट तथा स्टॉप लॉस को सेट कर सकते हैं अगर बाजार आपकी सोच के विपरीत चल जाता है तब ऐसी स्थिति में आपको बहुत ही कम नुकसान का सामना करना पड़ेगा।

  3. बाजार में चल रहे ट्रेंड के आधार पर ट्रेडिंग (Trend trading)

    शेयर बाजार में उसे स्टॉक का जो भी ट्रेंड चल रहा है इसे आपको पहचान बहुत ही जरूरी है इसके साथ ही आप चार्ट्स और इंडिकेटर का उपयोग करते हुए यह बड़ी आसानी से समझ सकते हैं कि आज बाजार की दिशा कैसी रहने वाली है

    इसके साथ ही आज स्टॉक में कितना मूवमेंट हो सकता है। एक अनुभवी ट्रेडर ने अपनी किताब में भी लिखा है कि, ट्रेंड इस योर फ्रेंड इसीलिए आपको बाजार के फ्रेंड के खिलाफ जाकर ट्रेडिंग नहीं करनी है, क्योंकि यह जोखिम से भरा हुआ हो सकता है।

  4. टेक्निकल एनालिसिस करते हुए स्टॉक का चयन करें (Doing technical analysis)

    इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान जवाब शुरुआत की ट्रेड होते हैं तब ऐसी स्थिति में आपको उसे स्टॉक के का टेक्निकल एनालिसिस भी करना बहुत जरूरी है।

    जिसके अंतर्गत आप उस स्टॉक के बन रहे कैंडलेस्टिक पेटर्न चार्ट्स और इंडिकेटर का उपयोग करते हुए मिल रहे संकेत से अधिक कंफर्मेशन प्राप्त कर सकते हैं। टेक्निकल एनालिसिस से आप सही समय पर सही स्टॉक में ट्रेडिंग की एंट्री और एग्जिट का समय निर्धारित कर सकते हैं।

  5. पेपर ट्रेडिंग से अभ्यास (Practice with paper trading)

    शुरुआत के ट्रेलर खास तौर पर ध्यान रखना चाहिए कि, उन्हें डायरेक्ट शेयर बाजार में निवेश या ट्रेडिंग नहीं करनी हैं। उसकी वजह आप फ्री में उपलब्ध कई पेपर ट्रेडिंग एप्स का उपयोग कर सकते हैं जो पूरी तरह से लाइव मार्केट के अपडेट के साथ कार्य करते हैं।वर्चुअल ट्रेडिंग की मदद से आप अपनी कमियों तथा खूबियों को पहचानते हुए अपने अनुभव को विकसित करते रहते हैं।

    इसके बाद जब आप अनुभवी ट्रेडर हो जाएंगे तब आपको थोड़ी-थोड़ी पूंजी के साथ लाइव मार्केट में रियल ट्रेडिंग से शुरुआत करेंगे, तो आपको अधिक सफलता प्राप्त होगी। इसके साथ ही आपकी पूंजी भी सुरक्षित रहेगी।

  6. ब्रेकआउट ट्रेडिंग स्ट्रेटजी (Breakout Trading Strategy)

    ब्रेकआउट रणनीति ऐसे समय में काम करती है जब किसी भी स्टॉक कीमत एक किसी निश्चित लेवल को क्रॉस कर देती है तब उसके लाभ हो नानी के चांसेस अधिक होते हैं मुझे ब्रेक आउट ऊपर की तरफ होता है तो ऐसे में नए निवेशकों की रुचि कुछ स्टॉक में बढ़ जाती है

    इसीलिए ऐसे समय पर आपको स्टॉक को खरीदना होगा और जो स्टॉक नीचे की तरफ ब्रेक आउट होते हैं कब आपको उसे शेर को खींच देना होगा।

सारांश (Summary)

इस लेख में हमने डे ट्रेडिंग से संबंधित प्रमुख जानकारियां जैसे कि, ट्रेडिंग क्या होता है? इसे आप कैसे सीख सकते हैं? तथा डे ट्रेडिंग की बेसिक जानकारी भी हमने प्रदान करने का प्रयास किया है। ताकि आप आसानी से अच्छे ब्रोकर का चुनाव कर सके टेक्निकल एनालिसिस का उपयोग करते हुए ट्रेडिंग कर सके। उसके साथ ही आपके जो भी प्रबंधन करने का तरीका हैं, आप उनका भी अभ्यास कर सके।

इस लेख में आपको डे ट्रेडिंग से जुड़ी 6 महत्वपूर्ण टिप्स भी बताई गई है। जिसके द्वारा आप अपने रिस्क रिवॉर्ड रेशों का ध्यान रखते हुए, अच्छी कंपनियों को रिसर्च करते हुए ऐसे स्टॉक का चुनाव करते हैं। जिसमें लिक्विडिटी अधिक हो। ट्रेडिंग के दौरान आपको किस प्रकार से अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने का प्रयास करना है।

इसके बारे में भी सटीक जानकारी दी गई है। इसके अलावा हमने इस ब्लॉग में डे ट्रेडिंग से जुड़ी जरूरी रणनीतियों को भी बताने का प्रयास किया है ताकि छोटे-छोटे लाभ लेकर ही स्टॉक मार्केट में अपनी पूंजी बढ़ते चले जाए।

धन्यवाद।

 

अक्सर पूछे जाने वाले पश्न (FAQ)

Q.1 डेली ट्रेडिंग कैसे करें?

रोजाना या फिर डे ट्रेडिंग करने के लिए आपको शेयर बाजार और ट्रेडिंग के बारे में अच्छी सी समझ पैदा करना की आवश्यकता है। इसके साथ ही आप मार्केट रिसर्च रिस्क मैनेजमेंट और अपने समय के प्रबंधन के अनुसार ट्रेडिंग स्टाइल का चुनाव करके ट्रेडिंग कर सकते हैं।

Q.2 क्या मैं 1 महीने में ट्रेडिंग सीख सकता हूं?

जी हां बिल्कुल आप 1 महीने में ही ट्रेडिंग सीख सकते हैं बस आपको कुछ मूल बातों का ध्यान रखना होगा। जैसे कि, शेयर बाजार कैसे काम करता है तथा इसमें टेक्निकल एनालिसिस चार्ट्स और रिस्क मैनेजमेंट को किस प्रकार से उपयोग करना होता हैं। जबकि आपको सफल ट्रेडर बनने के लिए रोजाना बाजार से मिले अनुभव को ध्यान में रखना होगा। इसके साथ ही नियमित रूप से अभ्यास पेपर ट्रेडिंग तथा रिसर्च के साथ ही ट्रेडिंग करने का प्रयास करना होगा। लेकिन कोशिश करें कि शुरुआती कुछ महीनो में पेपर ट्रेडिंग करने के बाद ही अपने ट्रेडिंग यात्रा की शुरुआत करें।

Q.3 सबसे सुरक्षित ट्रेडिंग कौन सी है?

सुरक्षित ट्रेडिंग के लिए आप आप ब्लूचिप स्टॉक या फिर डिविडेंड देने वाले स्टॉक पर निवेश कर सकते हैं इसके साथ ही आजकल सुरक्षित ट्रेडिंग के अवसर इंडेक्स फंड्स बॉन्ड तथा एक्सचेंज ट्रेड फंड यह कुछ ऐसे मध्य है जिनकी मदद से आप अपने ट्रेडिंग को सुरक्षित बना सकते हैं।

Q.4 लोग ट्रेडिंग कैसे सीखते हैं?

आजकल लोगों के पास ट्रेडिंग सीखने के लिए साधनों की कमी नहीं है। प्रमुख रूप से लोग लोग ऑनलाइन कोर्स, किताबें तथा यूट्यूब वीडियो के ट्यूटोरियल उनके ही लोकल क्षेत्र में सेमिनार्स और वेबीनार कुछ लोग तो खुद के पर्सनल मेंटर को रखते हैं। ज्ञान प्राप्त करने के बाद आप अपने डेमो अकाउंट या पेपर ट्रेडिंग की सहायता से ट्रेडिंग को बड़ी ही आसानी से सीखसकते हैं।

Q.5 2024 में कौन सा शेयर खरीदना चाहिए?

2024 में शेयर खरीदने के लिए आप अपने व्यक्तिगत दृष्टिकोण के आधार पर जिस भी क्षेत्र में जैसे कि, टेक्नोलॉजी, स्वास्थ्य सेवाएं, भविष्य में आने वाली ऊर्जा या फिर फाइनेंस की सुविधा प्रदान करने वाले स्टॉक में निवेश कर सकते हैं। लेकिन किसी भी प्रकार के निवेश से पहले आपकी खुद की रिसर्च तथा अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह के बाद ही स्टॉक का चयन करें।

Disclaimer

हमारे वेबसाइट द्वारा दी गई इस ब्लॉग में सम्पूर्ण जानकारी और उद्देश्य एक बड़ी वेबसाइट, इंटरनेट पर उपलब्ध लेखों तथा यूट्यूब चैनल से प्राप्त अनुभवो से लेकर उसे पुनः सही तरीके से अधिक जानकारी के साथ साझा करने पर प्रेरित हैं। हम अपने ब्लॉक में किसी भी प्रकार की Paid Tips या फिर किसी भी शेयर में पैसे निवेश करने की सलाह बिलकुल भी नहीं देते।

यदि आप कोई भी शेयर में पैसे निवेश या ट्रेडिंग की शुरुआत करना चाहते हैं, तो आप अपने खुद के जोखिम या फिर किसी अनुभवी फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह लेकर ही अपने पैसों को शेयर बाजार में निवेश या ट्रेड करें। क्योंकि इसमें अगर आपके पूंजी को छति पहुंचती हैं, तो इसमें हमारी कोई भी जवाबदारी नहीं होगी।

5/5 - (4 votes)
Please Share This Article

राहुल कुमार सोनी

राहुल कुमार सोनी एक वित्तीय बाजार लेखक हैं, जिन्हें शेयर बाजार, ट्रेडिंग और निवेश में 6 साल से अधिक का अनुभव है। वह बी.टेक सिविल इंजीनियरिंग में ऑनर्स डिग्री के साथ एक बाजार निवेशक भी हैं।

Related Posts

technical analysis strategies in Hindi

टेक्निकल एनालिसिस से बनें प्रोफेशनल ट्रेडर: 9 टिप्स और ट्रिक्स। technical analysis strategies in Hindi

Read More
risk reward ratio hindi

रिस्क-रिवॉर्ड रेश्यो: जोखिम, लाभ को समझने का 4 सही तरीका। risk reward ratio hindi

Read More
What is a contrarian trading strategy

कंट्रेरियन रणनीति: विपरीत दिशा में ट्रेडिंग की कला। What is a contrarian trading strategy

Read More

Leave a Comment

Financial Edify Hindi

फाइनेंशियल एडिफाई एक ऐसी कंपनी है जो आपको अत्यधिक अनुभवी निवेशकों, ट्रेडरों और पोर्टफोलियो प्रबंधकों के अनुभवों को लेख के माध्यम से हिंदी में शेयर बाजार, ट्रेडिंग और निवेश ज्ञान को सरल शब्दों में सिखाने के लिए प्रतिबद्ध है।