ब्रेकआउट ट्रेडिंग: breakout trading strategy in hindi Stock Market में Breakout Trading कैसे करें? False Breakout से बचते हुए पैसे कमाने की सम्पूर्ण रणनीति।

General Trading Knowledge

Rate this post

स्टॉक मार्केट में breakout trading strategy in hindi के अंतर्गत हम Breakout Trading कैसे करें? जानें कैसे पहचानें सही Breakout, स्टॉप लॉस और टार्गेट सेट करने के तरीके और profit booking की strategy। जानकारी पूरी हिंदी में!

What is breakout trading?

जब कोई शेयर का मूल्य एक Specific Range या Pattern (जैसे Resistance, Support, Triangle etc) को तोड़कर बाहर आता है, तो उसके आगे बड़ी Movement की संभावना बनती है। इसी movement को ही breakout trading कहा जाता है।

इसके साथ ही Big Moves पकड़ने का सबसे आसान तरीका। Chart Patterns, Entry/Exit Points और Practical Examples के साथ समझें।

breakout trading strategy in hindi

शेयर मार्केट के अंदर एक्सपायरी के तो हर कोई दीवाने होते है। क्योंकि यह एकमात्र ऐसा दिन होता है जिसमे एक ही दिन में प्रीमियम का मूल्य 0 से ₹1000 तक चला जाता है और हमें अराउंड 100% तक का भी प्रॉफिट होता है। आज इस लेख के माध्यम से हम एक ऐसी स्ट्राइक जी के बारे में सीखेंगे जो कि, आपको एक्सपायरी में प्रॉफिट बनाने के लिए बहुत ज्यादा हेल्प करेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ऑप्शन ट्रेडिंग एक्सपायरी में ट्रेड करना थोड़ा सा तो रिस्की हो ही सकता है। इसलिए स्ट्रेटजी के साथ-साथ मैं आपको यह भी बताऊंगा कि, आप अपने रिस्क को मिनिमाइज कैसे कर सकते हो? मिनिमाइज करना बहुत ज्यादा इंपोर्टेंट चीज़ है क्योंकि, अगर आपके पास कैपिटल ही नहीं बचेगा तो आप लॉन्ग टर्म में ट्रेडिंग अच्छे से परफॉर्मिंग नहीं कर पाओगे।

The Best Times for breakout trading in Indian Market

भारतीय शेयर बाजार में breakout trading के दौरान समय का अच्छा खासा ध्यान देना होता है क्योकि यही से आपके ट्रेड करने का पहला कदम और प्लानिंग तैयार होती है। इसी की वजह से आपके प्रॉफिटेबल ट्रेड होने की सम्भवना बढ़ जाती है।

  1. Market Opening (9:20 AM – 10:30 AM) – The Golden Hour

    स्ट्रेटजी की तरफ शिफ्ट होते हैं स्ट्रेटजी समझने के लिए सबसे पहला और बेस्ट समय होता है 9:20 से लेकर 10:30 तक ब्रेकआउट ट्रेडिंग में सही ट्रेड करने के लिए अगर आप इसको अच्छे से समझ नहीं पाओगे तो मैं इसके ऊपर से अलग से दूसरा लेख बनाकर रखी है अब वह भी जाकर आप पढ़ सकते है।

    ट्रेंड का बहुत बड़ा फायदा होता है, जिसकी वजह से आपके प्रॉफिट के जो चांसेस है वह बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं और इसके साथ ही आपके स्टॉप-लॉस हिट होने के चांसेस कम हो जाते हैं। जो आपको सबसे ज्यादा हेल्प करेगी ट्रेड करने के लिए।

  2. Power Hour (2:30 PM – 3:15 PM) – The Closing Rush

    अब दूसरा जो सबसे महत्वपूर्ण समय जिसमें आपको ट्रेड करना है 2:30 से 3:15 तक। जिसमे आपको सबसे ज्यादा प्रीमियम देखने को मिलेगा और बहुत अच्छे बड़े मार्केट मूवमेंट की वजह से और आउट ऑफ द मनी होने की वजह से और ज्यादा मुनाफा होता है।

    आपको यह जो सेकंड टाइम है उसको सेलेक्ट इसलिए करना है कि, आपकी जो क्वांटिटी है वह आप कम रखें अच्छा मिल जाए जो आपका प्रॉफिट रेशों है वह अच्छा मिल जाएगा और मार्केट में थोड़ी मूवमेंट अच्छी होती है तो आप वहां पर प्रॉफिट कैप्चर भी कर सकते हो।

लेकिन यह जो टाइमिंग होता है ऑप्शन सेलर्स के लिए भी बहुत अच्छा होता है क्योंकि एक्सपायरी के टाइम पर जितना आउट ऑफ द मनी ट्रेड करने का फायदा मिलेगा उतना नुकसान की भी गुंजाईश हो सकती है, क्योंकि ऑप्शन सेलर को एट द एंड मार्केट के डाउन साइड में ही बहुत ज्यादा हेल्प मिलती है और इसी वजह से इस टाइम पर ऑपरेट करने में बहुत ज्यादा फायदा होता है।

Conclusion

हम उम्मीद करते है कि, यह लेख पढ़ने से आपको What is Breakout Trading, यह कैसे काम करती है, और पहला successful trade कैसे लगाएं? Simple Explanation के साथ सीखने को मिला होगा।

चलिए दोस्तों अब हम मिलते हैं नेक्स्ट ब्लॉग पोस्ट में।

FAQs

Q: क्या Weekend के बाद Market Opening पर Breakout Trading बेहतर होती है?

A: हाँ, Monday की सुबह अक्सर सबसे बेस्ट टाइम होता है। Overnight global cues और accumulated orders के कारण High Volume और Strong Breakouts मिलते हैं, जो False Breakouts से बचाता है।

Q: Bank Nifty और Nifty में Breakout Trading का सबसे अच्छा Time क्या है?

A: Bank Nifty और Nifty के लिए 9:15 AM – 10:30 AM (Golden Hour) सबसे अच्छा है। इस दौरान High Volatility और Liquidity Index में Strong, Reliable Breakouts देती है, जिससे Profit Potential बढ़ जाता है।

Q: False Breakout को कैसे पहचानें?

A: False Breakout की पहचान Low Volume और Price का वापस Range में आना है। हमेशा Candle के पूरी तरह Close होने का इंतज़ार करें और High Volume की पहचान करें, यही Best Trick है।

Q: क्या Closing Time में Breakout Trading करना Safe है?

A: Closing Time (2:30 PM – 3:30 PM) में Breakout Trading Profitable हो सकती है, लेकिन Risk ज्यादा है। Last-Minute Volatility से Slippage हो सकता है, इसलिए Strict Stop Loss और Quick Decision लेना बेहद जरूरी है।

Please Share This Article

राहुल कुमार सोनी

राहुल कुमार सोनी एक वित्तीय बाजार लेखक हैं, जिन्हें शेयर बाजार, ट्रेडिंग और निवेश में 6 साल से अधिक का अनुभव है। वह बी.टेक सिविल इंजीनियरिंग में ऑनर्स डिग्री के साथ एक बाजार निवेशक भी हैं।

Related Posts

Sunil Gurjar Price Action Trading

सीधे Sunil Gurjar से सीखें Price Action Trading Secrets! Sunil Gurjar Price Action Trading से बनाएं Trading में करियर! Sunil Gurjar का Proven तरीका।

Read More
Net Profit Margin Kya Hota Hai

Net Profit Margin Kya Hota Hai पूरी जानकारी हिंदी में।

Read More
ROCE Kya Hota Hai

ROCE Kya Hota Hai और क्यों है ये जरूरी?

Read More

Leave a Comment

financial edify back cover

फाइनेंशियल एडिफ़ाई, डे ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी को आसान और हिंदी भाषा में सीखाने वाला एक एजुकेशनल प्लेटफ़ॉर्म है। यहाँ हम आपको केवल शेयर बाजार से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। जिसे आप सीखकर अपना वित्तीय विकास कर सकेंगे। हम आपका ध्यान शेयर बाज़ार, ट्रेडिंग और निवेश पर केंद्रित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।