सफल ट्रेडर बनने के लिए ये 5 गलतियाँ ना करें। What are the most common trading mistakes to avoid

इस लेख में हमने What are the most common trading mistakes to avoid के बारे में सभी जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया हुआ हैं। Trading without a plan इसके बारे में सोचना भी एक नए ट्रेडर के लिए घातक शाबित हो सकता है।

इसके साथ ही हमने Lack of discipline, Ignoring stop-loss orders, Chasing losses की वजह को भी स्पष्ट तरीके से समझाया हुआ है।

ट्रेडिंग गलतियां (Trading mistakes)

ट्रेडिंग के दौरान गलतियां करना कोई बड़ी बात नहीं है। भले ही आप अनुभवी ट्रेडर हो या फिर शुरुआत के ट्रेडर।

ट्रेडिंग करते समय जब एक ट्रेडर भावनात्मक निर्णय लेने के प्रयास में तथा सही प्रकार से उस स्टॉक का रिसर्च ना करने की वजह से अपने जोखिम की अवहेलना कर देता है। अक्सर ट्रेडर डर और लालच की वजह से अपने ट्रेडिंग के दौरान रखने वाले अनुशासन से दूर हट जाते हैं।

ट्रेडिंग के दौरान सामान्य गलतियां (What are the most common trading mistakes to avoid)

What are the most common trading mistakes to avoid
What are the most common trading mistakes to avoid

ट्रेडिंग के दौरान होने वाली कुछ प्रमुख सामान्य गलतियां, जिनको हमनें निम्नलिखित बिंदुओं के माध्यम से आपको समझाने का प्रयास किया है। जिसके अंतर्गत ट्रेडिंग के दौरान पर्याप्त शोध करना, अपने जोखिम प्रबंधन के उपेक्षा करना। इसके साथ ही जल्दबाजी में ट्रेडिंग के निर्णय लेना यह सब इसी सामान्य गलतियां है। जिनकी वजह से ट्रेडिंग के द्वारा आपको अक्सर ही नुकसान का सामना करना पड़ता है।

  1. ट्रेडिंग में जल्दबादी (Trading too frequently)

    ट्रेडिंग करते हुए एक ट्रेडर हमेशा ही जल्दबाजी करने का प्रयास करता है। इसके प्रमुख कारण हो सकते हैं जैसे कि, लाभ जल्दी से कमाने के लिए उसके मन में लालच पैदा हो जाना, कभी-कभी नए ट्रेडर जिनके पास अनुभव की बहुत कमी होती है, जिसकी वजह से अपनी भावनाओं की नियंत्रण न रखते हुए कई बार ट्रेडिंग में जल्दबाजी कर बैठते हैं।

    ट्रेडिंग के द्वारा जल्दबाजी करना, एक ट्रेडर के लिए अनावश्यक नुकसान, गलत समय पर स्टॉक को खरीदने और बेचने के कारण में नुकसान की संभावना अधिक रहती है। एक बात यह भी है कि, अगर आपको लगातार नुकसान होते जा रहा है, तो इसकी वजह से आपके दिमाग पर मनोवैज्ञानिक दबाव भी बढ़ता जाता है।

  2. स्टॉप-लॉस को नज़रंदाज़ करना (Neglecting to set stop-loss and take-profit orders)

    कई ट्रेडर ट्रेडिंग के दौरान इस बात की उम्मीद करते हैं कि, शायद कीमत फिर से आगे की ओर बढ़ जाए? यह एक ऐसा प्रश्न होता है, जिसकी वजह से वह चाहते हुए भी स्टॉप-लॉस को नजर अंदाज कर देता है।

    जब आप ट्रेडिंग के दौरान स्टॉप-लॉस को नजर अंदाज करते है। तब आपको अधिक नुकसान होने की संभावना, लगातार नुकसान होने की वजह से आपको मानसिक दबाव महसूस होना, भविष्य होने वाली ट्रेडिंग के दौरान अनुशासन की कमी जैसे छोटे-छोटे लेकिन बहुत बड़ी समस्याओं से आप गिर जाते हैं।

    अक्सर ट्रेडर शुरुआत के समय में अपने स्वाभाविक ट्रेडिंग को स्थिर बनाने के लिए यह माल लेते हैं कि, यह तो बस एक छोटा सा नुकसान है। इसकी वजह से वह अपने ट्रेडिंग रणनीति से भटक जाते हैं।

  3. भावनात्मक ट्रेडिंग (Making trading decisions based on emotions)

    भावनात्मक ट्रेडिंग का सीधा सा अर्थ यह होता है कि, क्या जब आप ट्रेडिंग करते हैं, उस समय अपनी स्वयं की भावनाओं को अधिक महत्व देना। लेकिन अक्सर यही भावना आपको डर और लालच की वजह से गलत निर्णय लेने में मजबूर कर देते हैं।

    किसी स्टॉक के बढ़ती हुई प्राइस को देखते हुए आप यह उम्मीद रखते हैं कि, शायद हम यहां से एंट्री लेंगे तो हमें जरूर से लाभ प्राप्त होगा। अक्सर नये ट्रेडर अपने भावनात्मक स्थिति की वजह से ट्रेडिंग के दौरान गलत निर्णय सिर्फ और सिर्फ धैर्य की कमी की वजह से लेता है।

  4. सही निर्णय का ना होना (Trading without a clear strategy or plan)

    ट्रेडिंग करते हुए जब आप सही समय पर सही निर्णय नहीं लेते हैं, तो यह पूरी तरह से आपकी पूंजी के ग्रोथ को रोक देती है। ट्रेडिंग के दौरान एक ट्रेडर सही निर्णय नहीं ले पता है। उसकी प्रमुख वजह बाजार की उतार-चढ़ाव, जो कि भविष्य में उस स्टॉक के भाव का सटीक अनुमान न लगाने की वजह से होता है।

    हमेशा से अनुभव की कमी, समाचार तथा सोशल मीडिया की वजह से आप उस स्टॉक के ट्रेंड की तरफ मुड़ जाते हैं, जबकि आपको सही तरीके से निर्णय लेने के लिए अपनी भावनाओं पर नियंत्रण, सही तरीके से उस स्टॉक के बारे में जानकारी को जानना होता हैं। इसके साथ ही टेक्निकल तथा फंडामेंटल एनालिसिस दोनों ही तरीके से आप उसके एंट्री तथा एग्जिट के लेवल को निकाल सकते हैं। और सही प्रकार से स्टॉप-लॉस का उपयोग करने की वजह से आप अच्छा लाभ कमा सकते है।

  5. पिछली गलतियों को दोहराना (Failing to analyze past mistakes and learn from them)

    जब एक ट्रेडर बार-बार अपनी पिछली गलतियों को दोहराते रहता है, तो इसकी वजह से आप ट्रेडिंग को छोड़ने पर मजबूर हो जाते है। ट्रेडर ट्रेडिंग के समय टेक्निकल एनालिसिस, फंडामेंटल एनालिसिस सिखाते हुए, अपने खुद के ट्रेडिंग जनरल को बनाने का प्रयास करना चाहिए।

    जबकि आपको अपनी पिछली गलतियों से सीखते हुए बेहतर निर्णय लेने की कोशिश करना चाहिए ताकि आपको लंबे समय में इन गलतियों की वजह से सुधार करने का एक अच्छा मौका मिलता है।

ट्रेडिंग गलतियों को सुधारने के तरीके (Tips to avoid trading mistakes)

  • मजबूत रणनीति बनायें (Develop a solid trading plan)

    ट्रेडिंग के दौरान मजबूत रणनीति का होना, आपके लिए बहुत जरूरी कदम होता है। इसके लिए आप ट्रेडिंग से पहले ही अपने टारगेट को निश्चित कर ले, अपनी खुद की ट्रेडिंग शैली को पहचानने का प्रयास करें कि, आप एक लांग टर्म ट्रेडर है या फिर शॉर्ट टर्म ट्रेडर।

    मजबूत ट्रेडिंग रणनीति के तहत एक ट्रेडर के पास उस स्टॉक में सही एंट्री तथा सही एग्जिट के बिंदु का पता होना जरूरी होता है। इसके साथ ही उसके टारगेट तथा स्टॉप-लॉस को सेट करने में थोड़ी भी हिचक नहीं होती है, क्योंकि वह अपने रिस्क तथा रिवार्ड को सही तरीके से मैनेज करके रखता है।

  • स्टॉप-लॉस का हमेशा उपयोग करें (Always use stop-loss orders to limit potential losses)

    एक समझदार तथा अपनी पूंजी को सुरक्षित तरीके से हमेशा आगे बढ़ने वाला ट्रेडर स्टॉप-लॉस का उपयोग करके अपने मानसिक तथा भावनात्मक तनाव को पूरी तरह से काम करके रखता है। यह आपको सही तरीके से अनुशासन में रहते हुए ट्रेडिंग करने में आपकी मदद करता है।

    स्टॉप-लॉस को सेट करने का सही तरीका यही है कि, आप चार्ट पेटर्न तथा इंडिकेटरों का उपयोग करके एक सही रिस्क रिकॉर्ड रेश्यो को मेंटेन करते हुए अपने स्टॉप लॉस के बिंदु की पहचान करें।

    स्टॉप लॉस भी मुख्य दो प्रकार के होते हैं, जिसमें पहला स्थिर रूप से स्टॉप-लॉस तथा दूसरा ट्रेलिंग स्टॉप-लॉस होता है। जब आप स्थिर रूप से स्टॉप लॉस को सेट करते हैं। तो इसका सीधा सा मतलब यह होता है कि, आप एक बार एक निश्चित कीमत पर स्टॉप लॉस को सेट कर देते हैं वहीं दूसरी ओर ट्रेलिंग स्टॉप-लॉस के दौरान जैसे-जैसे कीमत बढ़ती जाती हैं। तो आपका स्टॉप लॉस भी बढ़ता जाता है, जो एक सुरक्षित तरीके से ट्रेड में मुनाफा कमाने का अच्छा मौका होता है।

  • ट्रेडिंग के दौरान अनुशासन बनायें रखें (Develop a disciplined trading approach)

    प्रत्येक ट्रेडर को ट्रेडिंग के दौरान अनुशासन बनाए रखने की वजह से वह लंबे समय तक ट्रेडिंग की दुनिया में सफल रहते हैं। ऐसे ट्रेडर ट्रेडिंग के दौरान स्पष्ट रूप से अपनी योजना बनाते हुए ट्रेनिंग करने का प्रयास करते हैं।

    भले ही छोटे-छोटे लक्षणों के पीछे अपनी रणनीतियों को अमल करने का प्रयास करते हैं। ताकि वह अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखते हुए सही तरीके से स्टॉप लॉस तथा रिस्क रिवार्ड रेश्यो को मैनेज कर सके।

    ट्रेडिंग के समय जब आप अनुशासन की अवहेलना करते हैं तब उसे समय आप अपनी रणनीति से भटक जाते हैं तथा भावनाओं में भाकर गलत निर्णय लेने की वजह से आपको काफी नुकसान उठाना पड़ जाता है।

    अनुशासन बनाए रखने के लिए आपको अपने आसपास अच्छे तथा सकारात्मक लोगों से खुद को मजबूत तथा अपने हाथ में विश्वास को बढ़ा सकते हैं। एक शांत वातावरण में रहते हुए ट्रेडिंग का प्रयास करने से आप अपने अनुशासन को दृढ़ता से मजबूत बना सकते हैं

  • रोज़ाना अपनी रणनीति की जाँच करें (Review and adjust your plan regularly)

    सफल ट्रेडर बनने के लिए आपको रोजाना अपनी ट्रेडिंग की रणनीति की समीक्षा करनी होगी। क्योंकि बाजार में स्थितियां हमेशा सामान्य नहीं होती। इसके लिए आपको रोज अपनी रणनीति का आकलन करना होगा।

    आप बेहतर तरीके से नहीं नहीं जानकारी को समेट कर रखें तथा अनुशासन बनाते हुए रोजाना यह प्रयास करें कि, सही ट्रेडिंग जर्नल, चार्ट एनालिसिस करते हुए ट्रेडिंग के प्लान को बनाने का प्रयास करें।

    जब आप रोज अपनी ट्रेडिंग की समीक्षा करते हैं, तो उस समय आप बाजार के होने वाले बदलावों के साथ अच्छा सा सामंजस्य बैठा लेते हैं। जिसकी वजह से आपकी गलतियों की संभावना कम तथा लाभ की संभावना अधिक हो जाती है।

सारांश (Conclusion)

इस लेख में हमने ट्रेडिंग के दौरान होने वाली सभी सामान्य गलतियां जैसे कि, ट्रेडिंग में जल्दबाजी, स्टॉप लॉस का सही तरीके से उपयोग न करना, अपनी भावनात्मक स्थिति की वजह से ट्रेडिंग में एंट्री ले लेना उसके साथ ही अपनी पिछली गलतियों को बार-बार दोहराते रहना इन सब छोटे-छोटे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया हुआ है।

इसके साथ ही हमने आपको एक सही तरीके से मजबूत ट्रेडिंग रहने दे बनाने का उपाय के साथ-साथ स्टॉप लॉस का सही उपयोग, 4 common trading mistakes to avoid in 2025,Greed, Overconfidence, के साथ आप Trading tips का किस प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी भी संपूर्ण जानकारी दी हुई है।

इसलिए को पढ़ने के बाद अगर आपको अपने ट्रेडिंग के दौरान होने वाली गलतियों को थोड़ा बहुत भी समझने का मौका मिला हो तो कृपया करके इसलिए को अपने सभी ट्रेड भाइयों के साथ जरूर साझा करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top